ETV Bharat / state

मिसेज हरियाणा 2019 बनकर जब मायके पहुंची बेटी, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत - west delhi

स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है. उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है. स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां उनके माता पिता और भाई रहते है.

दिल्ली की बेटी बनी मिस हरियाणा 2019
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पालम में रहने वाली लड़की ने हरियाणा में शादी के बाद मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीत लिया. मायके आने पर ढोल नगाड़ों के साथ दामादों जैसा घरवालों ने अपनी बेटी का स्वागत किया.

दिल्ली की बेटी बनी मिस हरियाणा 2019

250 से भी अधिक महिला को पीछे छोड़ा
मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीतने के बाद स्नेहा वर्मा अपने मायके पहुंची तो परिवार समेत स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्नेहा वर्मा ने पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए गोल्डन ट्यूलिप 2019 मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में 250 से भी अधिक महिला प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर 2019 का खिताब जीता.

बता दें कि स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है. उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है. स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां उनके माता पिता और भाई रहते है. स्नेहा के मायके पहुंचते ही पहले अपने घर के मंदिर में गई और पूजा अर्चना की. उसके बाद अपने पड़ोसियो और इलाके के लोगों से मिली.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पालम में रहने वाली लड़की ने हरियाणा में शादी के बाद मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीत लिया. मायके आने पर ढोल नगाड़ों के साथ दामादों जैसा घरवालों ने अपनी बेटी का स्वागत किया.

दिल्ली की बेटी बनी मिस हरियाणा 2019

250 से भी अधिक महिला को पीछे छोड़ा
मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीतने के बाद स्नेहा वर्मा अपने मायके पहुंची तो परिवार समेत स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्नेहा वर्मा ने पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए गोल्डन ट्यूलिप 2019 मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में 250 से भी अधिक महिला प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर 2019 का खिताब जीता.

बता दें कि स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है. उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है. स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है, जहां उनके माता पिता और भाई रहते है. स्नेहा के मायके पहुंचते ही पहले अपने घर के मंदिर में गई और पूजा अर्चना की. उसके बाद अपने पड़ोसियो और इलाके के लोगों से मिली.

Assigned by dhananjay kumar sir
Ftp---del_west del_ beti ka swagat1_opshukla361

दामादों जैसा स्वागत हुआ बेटी का, जब माईके पहुंची मिसेज हरियाणा 2019

लोकेशन--दिल्ली/पालम
स्लग--दिल्ली की बेटी बनी मिसिज हरियाणा 2019
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला


पश्चिमी दिल्ली के पालम में रहने वाली लड़की ने हरियाणा में शादी के बाद मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीत कर देश और दुनिया ने नाम ही नही बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी जहां माईके आने पर ढोल नगाड़ो के साथ दामादों जैसा सवागत बेटी का हुआ


पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब जीतने वाली स्नेहा वर्मा अपने माईके पहुंची तो परिवार समेत स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया जहां स्नेहा वर्मा ने पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए गोल्डन ट्यूलिप 2019 मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में 250 से भी अधिक महिला प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर मिसेज हरियाणा 2019 का ख़िलाब जीता है और हरियाणा के गरुग्राम का नाम देश दुनिया मे रोशन किया है वही स्नेहा का बचपन दिल्ली के पालम इलाके में बीता है जहां उनके माता पिता और भाई रहते है वहीं जब स्नेहा मिसेज हरियाणा बनने के बाद पहली बार माईके पहुंची तो परिवार समेत स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ  स्नेहा वर्मा का घर के दामाद की तरह भव्य स्वागत किया जहां स्नेहा माईके पहुंचते ही पहले अपने पुराने मंदिर में गई और पूजा अर्चना की साथ ही अपने पुराने पड़ोसियो और इलाके के लोगो से मिली वहीं बताते चले कि स्नेहा वर्मा अपने पति अमित कुमार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में रहती है  उनके पति नोएडा में सी डैक कंपनी में काम करते है हालांकि स्नेहा का पचपन से ही मॉडलिंग और फैशन की तरफ रुझान रहा है वही शादी के बाद  पारिवारिक बंधन के चलते उनक बचपन का रुझान सीमाओ में घिर गया था और स्नेहा अपनी लंबी उड़ान की लगातार कोसिसे कर रही थी पर 2019 के मिसेज हरियाणा की विजयेता बन कर उन्होंने सारे सपने साकार कर दिए और एक सफल गृहणी के साथ साथ महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनी 

बाईट--स्नेहा वर्मा, मिसेज हरियाणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.