नई दिल्ली: मोती नगर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास से गुजरने वाले यात्रियों के साथ ही ट्रेन में बैठे लोगों को अपना निशाना बनाने वाले 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से रॉबरी के तीन मामले सुझाए गए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया है. रेलवे
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आयुष कुमार, राम पुनीत, राहुल कुमार और रविंद्र कुमार यादव हैं. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार मोती नगर व सतगुरु राम सिंह मार्ग मेट्रो स्टेशन के आसपास रेलवे लाइन से गुजरने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. आरोपी खास तौर पर यह उन लोगों को टारगेट करते जो अकेले होते थे.
ये भी पढ़ें: 2 Accused Arrested: पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने के अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यहां रेलवे लाइन के दोनों तरफ कॉलोनी बसी हुई है. सुबह-शाम और रात में काफी संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं. ये लोग ऐसे ही लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये अपने पास हमेशा चाकू रखते थे और चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बैठे लोगों को डरा-धमका कर उनसे महंगा सामान और कैश लूट लेते थे.
21 जुलाई को ऐसी ही एक घटना रेलवे लाइन के पास हुई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. और फिर मोती नगर थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने रेलवे लाइन के आसपास और दोनों तरफ के सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की भी मदद ली गई. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और रेलवे लाइन के पास ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी आरोपी आसपास के इलाके में ही रहते हैं. आयुष और उसके सभी साथी बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विकासपुरी में लुटेरे सहित झपटमारी का सामान खरीदने वाले चार लोग गिरफ्तार