ETV Bharat / state

Delhi Crime: रघुबीर नगर में कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद - Thieves in high spirits

वेस्ट जिले के रघुबीर नगर में कार चोरी की वारदात सामने आई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गया है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. इन दिनों चोरों के निशाने पर खासतौर पर लग्जरी गाड़ियां हैं. आजकल हाई प्रोफाइल चोरों का गिरोह कार से आता है और महंगी कारें चुरा ले जाता है. ताजा घटना रघुबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब चोर सेल्टोस गाड़ी चुरा ले गए.

कुछ ही मिनट में कार चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है सफेद रंग की कार से सुबह चार बजे के करीब कॉलोनी में कुछ गाड़ियां खड़ी हैं. वहां एक गाड़ी के आगे चोरों की गाड़ी आगे खड़ी होती है और उसमें से एक चोर निकलता है और गाड़ी की पहले जांच करता है. जानकारी के अनुसार गाड़ी में सेफ्टी सिस्टम लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें: हरी नगर में दिनदहाड़े हो रही चोरियां, सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस

लेकिन कहीं न कहीं इस बात की जानकारी चोरों को थी. वे अपने साथ गाड़ी में लगे कंप्यूटर सिस्टम को खोलने का सारा सामान लेकर आए थे. महज कुछ ही देर में उन्होंने ना सिर्फ गाड़ी खोल ली बल्कि गाड़ी स्टार्ट भी कर ली. चोरी की वारदात जिस जगह पर हुई वहां उस वक्त लोगों की चहल-पहल थी. इसके बावजूद चोरों को किसी का कोई खौफ नहीं था. जब गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो चोर उसे लेकर राजौरी गार्डन की तरफ निकल जाते हैं.

इससे पहले भी मायापुरी तिलक नगर इलाके में स्कूटी और कार चोरी की वारदात हो चुकी है. इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. इन दिनों चोरों के निशाने पर खासतौर पर लग्जरी गाड़ियां हैं. आजकल हाई प्रोफाइल चोरों का गिरोह कार से आता है और महंगी कारें चुरा ले जाता है. ताजा घटना रघुबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब चोर सेल्टोस गाड़ी चुरा ले गए.

कुछ ही मिनट में कार चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है सफेद रंग की कार से सुबह चार बजे के करीब कॉलोनी में कुछ गाड़ियां खड़ी हैं. वहां एक गाड़ी के आगे चोरों की गाड़ी आगे खड़ी होती है और उसमें से एक चोर निकलता है और गाड़ी की पहले जांच करता है. जानकारी के अनुसार गाड़ी में सेफ्टी सिस्टम लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें: हरी नगर में दिनदहाड़े हो रही चोरियां, सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस

लेकिन कहीं न कहीं इस बात की जानकारी चोरों को थी. वे अपने साथ गाड़ी में लगे कंप्यूटर सिस्टम को खोलने का सारा सामान लेकर आए थे. महज कुछ ही देर में उन्होंने ना सिर्फ गाड़ी खोल ली बल्कि गाड़ी स्टार्ट भी कर ली. चोरी की वारदात जिस जगह पर हुई वहां उस वक्त लोगों की चहल-पहल थी. इसके बावजूद चोरों को किसी का कोई खौफ नहीं था. जब गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो चोर उसे लेकर राजौरी गार्डन की तरफ निकल जाते हैं.

इससे पहले भी मायापुरी तिलक नगर इलाके में स्कूटी और कार चोरी की वारदात हो चुकी है. इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में चोरी की वारदात, घटना CCTV में हुई कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.