नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में स्विस महिला की हत्या मामले में पुलिस को दूतावास के सहयोग से बड़ी सफलता मिली है. महिला का फिंगरप्रिंट मैच हो गया है. इस बात की जानकारी देते हुए वेस्ट जिले के डीसीपी ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है.
स्विस महिला लीना बरजर की हत्या मामले में आरोपी गुरप्रीत को सोमवार को पुलिस कस्टडी पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और फिर से जांच कर रही पुलिस आरोपी के 5 दिन का रिमांड लेने में सफल हुई. ईटीवी की खबरों में पहले ही ऐसी संभावना जता दी गई थी कि दिल्ली पुलिस आरोपी के कुछ दिन और रिमांड की मांग करेगी, क्योंकि कई अनसुलझे सवाल अभी भी बरकरार हैं, जिनका जवाब इस हत्या से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Swiss Woman Murder Case: आरोपी की 5 दिन की रिमांड खत्म, पुलिस चाह रही कुछ और दिन की रिमांड
पुलिस को उनका जवाब मिलना बेहद जरूरी है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिन की और रिमांड मिलने पर आरोपी से पूछताछ लगातार जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि स्विस दूतावास की मदद से मृतका का फिंगरप्रिंट भी कानूनी तरीके से लिया गया और उसका मिलान भी कराया गया जो उसके फिंगरप्रिंट से पूरी तरह मैच हो गया. इससे यह साबित हो गया कि मृतका लीना बरजर ही थी.
लीना की पहचान को लेकर जो हत्या के दिन से उधेड़बुन बनी हुई थी वह पूरी तरह से साफ हो चुका है. उसकी पहचान भी पूरी तरह से पुख्ता हो चुकी है. डीसीपी ने यह भी जानकारी दी की मृतका का जो भी सामान था उसे दूतावास द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि को सौंप दिया गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या किस तरह से की गई और इससे जुड़े तमाम सवालों का जवाब सामने आ सकेगा.
ये भी पढ़ें: Swiss Women Murder Case: दिल्ली पुलिस कराएगी स्विस महिला की बॉडी का डीएनए टेस्ट, आरोपी पांच दिन की रिमांड में