ETV Bharat / state

हॉस्पिटल के सामने से डॉक्टर की नई बाइक ले उड़े चोर, वारदात CCTV में कैद - top crime in delhi

पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित हॉस्पिटल के सामने से एक डॉक्टर की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया और फरार हो गए.

डॉक्टर की बाइक चोरी
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की वारदातें आम बात होती जा रही है. दिल्ली में हर रोज सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां चोरी हो रही हैं. पुलिस इन चोरों पर लगाम कसनेमें लगातार नाकाम साबित हो रही है. चोरों की हरकत CCTV में भी कैद होती है पर चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर होते हैं.

डॉक्टर की बाइक चोरी

थाने के पास से हुई चोरी
दिल्ली के पालम इलाके मेंसोमवार सुबह पालम थाना से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से वहीं कार्यरत एकडॉक्टर की नई बाइक पर हाथ साफ़ कर चोर फ़रार हो गए.

वारदात CCTV में क़ैद
चोरों की यह सारी हरकत हॉस्पिटल में लगे CCTV में कैद हो गई. फूटेज में साफ़ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवकहॉस्पिटल के सामने आते हैं. एक युवक बाइक से उतर कर डॉक्टर की बाइक तक जाता है. हॉस्पिटल के अंदर देखता है और फिर बाइक लेकर फ़रार हो जाता है.

बेख़ौफ़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
हैरानी की बात तो यह है की हॉस्पिटलचौबीसों घंटे खुला रहता है. चोरी के वक्त भी हॉस्पिटल का गेट खुला था. लेकिन फिर भी बेख़ौफ़ चोरों ने बेझिझकहो कर वारदात को अंजाम डे डाला. वहीं पीड़ित डॉक्टर की मानें तो शायद उनके बाइक पर पहले से ही किसी की नजर थी. क्योंकि कई बार बाइक के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी पर डॉक्टर ने इसपर कोई विशेष ध्याननहीं दिया था.

नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की वारदातें आम बात होती जा रही है. दिल्ली में हर रोज सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां चोरी हो रही हैं. पुलिस इन चोरों पर लगाम कसनेमें लगातार नाकाम साबित हो रही है. चोरों की हरकत CCTV में भी कैद होती है पर चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर होते हैं.

डॉक्टर की बाइक चोरी

थाने के पास से हुई चोरी
दिल्ली के पालम इलाके मेंसोमवार सुबह पालम थाना से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से वहीं कार्यरत एकडॉक्टर की नई बाइक पर हाथ साफ़ कर चोर फ़रार हो गए.

वारदात CCTV में क़ैद
चोरों की यह सारी हरकत हॉस्पिटल में लगे CCTV में कैद हो गई. फूटेज में साफ़ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवकहॉस्पिटल के सामने आते हैं. एक युवक बाइक से उतर कर डॉक्टर की बाइक तक जाता है. हॉस्पिटल के अंदर देखता है और फिर बाइक लेकर फ़रार हो जाता है.

बेख़ौफ़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
हैरानी की बात तो यह है की हॉस्पिटलचौबीसों घंटे खुला रहता है. चोरी के वक्त भी हॉस्पिटल का गेट खुला था. लेकिन फिर भी बेख़ौफ़ चोरों ने बेझिझकहो कर वारदात को अंजाम डे डाला. वहीं पीड़ित डॉक्टर की मानें तो शायद उनके बाइक पर पहले से ही किसी की नजर थी. क्योंकि कई बार बाइक के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी पर डॉक्टर ने इसपर कोई विशेष ध्याननहीं दिया था.

Intro:हॉस्पिटल के सामने से डॉक्टर की नई बाइक ले उड़े चोर वारदात सीसीटीवी में हुई कैद 


लोकेशन--दिल्ली/पालम 
स्लग--बाइक चोरी ,सीसीटीवी 
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला 


पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित हॉस्पिटल के सामने से हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया और फरार हो गए जहाँ चोरों की सारी हरकतें हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई फिलहाल पालम थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश  कर रही है 


Body:राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें आम बात होती जा रही है जहाँ दिल्ली में हर रोज सैकड़ों की संख्या में चोरियां हो रही है पर पुलिस इन चोरों पर लगाम कसने  में लगातार नाकाम हो रही है जहाँ इन चोरों की हरकते सीसीटीवी कैमरों में भी कैद होती है पर फिरभी ये चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर होते है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली के पालम इलाके में  जहाँ सोमवार सुबह पालम थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर की नई अपाचे बाइक पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया और मौके से फरार हो गए जहाँ चोरों की यह सारी हरकतें हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई जहाँ साफ़ दिख रहा है की एक बाइक पर सवार होकर दो युवक  हॉस्पिटल के सामने आते है जिनमे से एक युवक बाइक से उतर कर डॉक्टर की बाइक तक जाता है जहाँ वह पहले हॉस्पिटल के अंदर देखता है और फिर बाइक के लोक में चाभी जैसा कोई  सामान लगता है साथ ही लोक पर जोर दार  पत्थर भी मरता है जिससे बाइक का लोक खुल जाता है और चोर बाइक को लेकर फरार हो जाता है ऐसे में हैरानी की बात तो यह है की यह हॉस्पिटल  चौबीसों घंटे खुला रहता है और चोरी के वक्त भी हॉस्पिटल का गेट खुला था लेकिन फिरभी बेख़ौफ़ चोरों ने बेझिझक  हो कर वारदात को अंजाम डे डाला , वहीँ पीड़ित डॉक्टर की माने तो सायद उनके बाइक पर पहले से ही किसी की नजर थी क्योंकि कई बार बाइक के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी पर डॉक्टर ने इसपर कोई विषेस ध्यान  नहीं दिया था 


Conclusion:बाईट--डॉ चौहान , पीड़ित डॉक्टर 

फिलहाल पालम थाना पुलिस ने बाइक सवार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है 
Last Updated : Mar 26, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.