ETV Bharat / state

Delhi Crime: रिश्तेदार बनकर बुजुर्ग से साइबर ठगी, अमेरिकी जेल से छुड़ाने की एवज में 42 लाख रुपये ऐंठे - Cyber ​​fraud of Rs 42 lakh from Sukhwant Singh

पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके के एक बुजुर्ग सुखवंत सिंह से 42 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है. आरोपी ने बुजुर्ग का रिश्तेदार बनकर कॉल किया और अमेरिका की जेल में बंद होने की बात कहकर रुपये ठग लिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 12:19 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए समय-समय पर कई तरह के अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके से सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग सुखवंत सिंह से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद पुलिस उनकी शिकायत पर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

सुखवंत सिंह ने बताया कि किसी अनजान शख्स ने उनका रिश्तेदार बनकर उन्हें फोन किया और बताया कि वह अमेरिका की एक जेल में बंद है. उसने बुजुर्ग से 42 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा ताकि वह छूटकर बाहर आ सके. सुखवंत ने उस कथित रिश्तेदार की मदद के लिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे जमा करा दिए. बाद में उन्हें पता चला कि वह उनका कोई रिश्तेदार नहीं था, बल्कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं. ठग ने उनको 42 लाख का चूना लगा दिया. इसके बाद वे वेस्ट साइबर थाने में जाकर उस साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी ने उन्हें व्हॉट्सएप कॉल किया था.

ये भी पढ़ेंः Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

बुजुर्ग को जिस नंबर से कॉल आया था और जिस-जिस अकाउंट में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए, पुलिस उसकी डिटेल निकालकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह अकाउंट कहां पर खुले थे और पैसा कहां पर निकाला गया, ये जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है. उसी के आधार पर ठग के बारे में पुलिस को विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों ने दिल्ली पुलिस के ASI को बनाया शिकार, पति-पत्नी सहित 4 चीटर गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए समय-समय पर कई तरह के अभियान चलाती रहती है. इसके बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके से सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग सुखवंत सिंह से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद पुलिस उनकी शिकायत पर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

सुखवंत सिंह ने बताया कि किसी अनजान शख्स ने उनका रिश्तेदार बनकर उन्हें फोन किया और बताया कि वह अमेरिका की एक जेल में बंद है. उसने बुजुर्ग से 42 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा ताकि वह छूटकर बाहर आ सके. सुखवंत ने उस कथित रिश्तेदार की मदद के लिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे जमा करा दिए. बाद में उन्हें पता चला कि वह उनका कोई रिश्तेदार नहीं था, बल्कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं. ठग ने उनको 42 लाख का चूना लगा दिया. इसके बाद वे वेस्ट साइबर थाने में जाकर उस साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी ने उन्हें व्हॉट्सएप कॉल किया था.

ये भी पढ़ेंः Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

बुजुर्ग को जिस नंबर से कॉल आया था और जिस-जिस अकाउंट में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए, पुलिस उसकी डिटेल निकालकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह अकाउंट कहां पर खुले थे और पैसा कहां पर निकाला गया, ये जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है. उसी के आधार पर ठग के बारे में पुलिस को विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों ने दिल्ली पुलिस के ASI को बनाया शिकार, पति-पत्नी सहित 4 चीटर गिरफ्तार

Last Updated : Jun 12, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.