नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बार फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं. वहीं कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. जबकि राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है, दूसरी ओर मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं तमाम जागरूकता कार्यक्रम के बाद भी लोग सबक लेने का तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-नेहरू प्लेस मार्केट में दिखी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
दरअसल हरी नगर स्थित उप श्रम आयुक्त कार्यालय में लगने वाली कतारों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे भी हैरानी की बात यह है कि यहां महिला और पुरुष दोनों एक ही लाइन में लगे रहते हैं. वहीं लाइन में सामाजिक दूरी नजर नहीं आती है, जबकि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ेंः-आश्रम चौकः कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने काटे चालान
लाइन में लगे लोगों का आरोप है कि ऑफिस समय से नहीं खुलता है. साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ पूछने पर सीधे मुंह कोई बात नहीं करता है. लोगों का कहना है कि वह सुबह चार बजे से लाइन में लग जाते हैं.