नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में स्नैचिंग की वारदातों के साथ-साथ गाड़ियों की चोरी भी किया करता था. पुसि ने उसके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. स्नैचर की पहचान राजकुमार उर्फ लाला है जो काली बस्ती उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है, जिसपर सात आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
आठ फरवरी को विकासपुरी थाने के हेड कॉस्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल राम नारायण गुरु विरजानंद मार्ग पर शातिर स्नैचर के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे पुलिस की नजर एक स्कूटी सवार पर पड़ी जो संदिग्ध मालूम पड़ रहा था. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो अपराधि रुकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद दोनों पुलिसवालों के सतर्कता के कारण वह मौके से भागने लगा, लेकिन की मुस्तैद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुधियाना कस्टम की कार्रवाई, एक करोड़ से ज्यादा का गोल्ड जब्त
पुलिस ने जांच किया तो स्कूटी चोीर की निकली जो हरिनगर से चोरी की गई थी. चोर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस को दो मोबाइल भी बरामद हुआ जो लोगों से स्नैच किया हुआ था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए स्नैचर का नाम राजकुमार उर्फ लाला और रॉघू और राजू है जो काली बस्ती उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है और उस पर पहले से सात अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस उससे और पूछताछ कर उसके द्वारा किए वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है कि क्या स्नैचिंग और वाहन चोरी की इस घटना को वो अकेला अंजाम देता था या कोई और साथी भी उसकी मदद करता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप