नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पिछले सप्ताह अगर क्राइम की खबरों का लेखा-जोखा करें तो बीते सप्ताह में वेस्ट जिले में कोई बड़ी या संगीन वारदात नहीं हुई. लेकिन कई थाना इलाकों में अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
वेस्ट जिले में पिछले सप्ताह हुई आपराधिक वारदातों की बात करें तो रघुबीर नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि उस दैरान बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये. लेकिन मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद ही राजौरी गार्डन पुलिस की टीम तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: बिना वीसा और पासपोर्ट के रह रहे आठ नाईजीरियन गिरफ्तार, मकान मालिक पर भी केस दर्ज
मुठभेड़ से ठीक 24 घंटे पहले रघुबीर नगर इलाके से तीन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसकी कार लूटने के साथ-साथ कैश और मोबाइल भी लूट लिया था. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए जब स्पेशल स्टाफ की टीम गहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी कार से ये बदमाश आये. लेकिन जब पुलिस ने इन्हें रोकने के कोशिश की तो इन्होंने स्पेशल स्टाफ की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और उसमें असफल होने पर टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए. हालांकि बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: चलती कैब में महिला को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद
वहीं दूसरी तरफ पंजाबी बाग पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाकर सबकुछ लूट लेनेवाले बदमाशों के गिरोह का खुलासा करते हुए इस गिरोह के साथ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से अलग-अलग इलाके में की गई वारदातों के दौरान लूटे गए सामानों को भी बरामद किया गया. इसके अलावा तिलक नगर इलाके से लूटेरा को गिरफ्तार किया गया. वहीं विकासपुरी और ख्याला थाना इलाके में दो स्नैचिंग और तीन हाउस बरगलरी की वारदातें हुई. जबकि हरि नगर थाना इलाके में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. इसके अलावा वेस्ट जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जो अलग-अलग थाना इलाकों में रॉबरी की वारदातों के साथ-साथ या झपटमारी की वारदातों को भी अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें: दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते जमकर हुई मारपीट, एक की मौत
इसके अलावा वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में कोई बड़ी या संगीन वारदात नहीं हुई. जिससे वेस्ट जिले की पुलिस ने चैन की सांस ली, शायद इसकी एक वजह यह भी है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कुछ दिन पहले सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि इस मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त तेज होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप