ETV Bharat / state

पढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

दिल्ली के पश्चिमी जिले में पिछला सप्ताह अपराध के लिहाज से कैसा रहा. इस जिले में कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम दी गई और पुलिस ने क्या कार्रवाई की, पढ़िए इस रिपोर्ट में...

प़ढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी
प़ढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी
author img

By

Published : May 22, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों बाद वेस्ट जिला पुलिस के लिए बीता सप्ताह शांति और सुकून भरा रहा. इसकी वजह यह है कि पिछले सप्ताह में वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में हत्या रेप और रॉबरी जैसी कोई संगीन वारदात नहीं हुई.

इस साल की शुरुआत के पहले दिन से ही वेस्ट जिले में हत्या जैसे संगीन वारदातों के साथ ही शुरुआत हुई. वह सिलसिला लगातार पांच महीनों तक चलता रहा. लेकिन वेस्ट जिले का जो पिछला सप्ताह बीता, उसमें 5 महीने के बाद वेस्ट जिला पुलिस ने सुकून और शांति महसूस की. इसकी बड़ी वजह यह रही कि बीते सप्ताह में वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में हत्या या इस तरह की कोई भी संगीन या बड़ी वारदात नहीं हुई.

प़ढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

ऐसा नहीं है कि वेस्ट जिले में अपराध नहीं हुए. राजौरी गार्डन इलाके के एमआइजी फ्लैट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें उन बदमाशों ने महिला से लूटपाट करने से पहले महिला के पैर छूकर प्रणाम किए. बता दें कि इस घटना को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था और उस वक्त आसपास कई लोग भी मौजूद थे. उन्हें इस घटना का पता नहीं चल सके इसलिए बदमाशों ने महिला के आगे रुकते ही पहले उनके पैर छूकर प्रणाम किए और बाद में पुलिस वाला बनकर उनके कंगन उतरवा लिए.

हालांकि इस घटना में परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. बावजूद इसके रजौरी गार्डन थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. इसके अलावा रजौरी गार्डन थाना इलाके में एक कोठी में काम करने वाली नौकरानी के साथ कोठी मालकिन ने बुरी तरह मारपीट की और उसके बाल भी कटवा दिए. नौकरानी को घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस में शिकायत के बाद मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

अब बात अगर बदमाशों की धरपकड़ की तो वेस्ट जिले के साइबर थाना पुलिस ने इस सप्ताह भी एक स्टॉकर को गिरफ्तार किया जो एक महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से काफी समय से परेशान कर रहा था. पुलिस की तमाम माथापच्ची के बाद आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हरी नगर विकासपुरी तिलक विहार मादीपुर चौकी पुलिस ने बदमाश ऑटो लिफ्टर स्नैचर को गिरफ्तार किया. वारदातों में कमी के हिसाब से पिछले सप्ताह वेस्ट जिला पुलिस के लिए काफी सुकून भरा रहा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों बाद वेस्ट जिला पुलिस के लिए बीता सप्ताह शांति और सुकून भरा रहा. इसकी वजह यह है कि पिछले सप्ताह में वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में हत्या रेप और रॉबरी जैसी कोई संगीन वारदात नहीं हुई.

इस साल की शुरुआत के पहले दिन से ही वेस्ट जिले में हत्या जैसे संगीन वारदातों के साथ ही शुरुआत हुई. वह सिलसिला लगातार पांच महीनों तक चलता रहा. लेकिन वेस्ट जिले का जो पिछला सप्ताह बीता, उसमें 5 महीने के बाद वेस्ट जिला पुलिस ने सुकून और शांति महसूस की. इसकी बड़ी वजह यह रही कि बीते सप्ताह में वेस्ट जिले के किसी भी थाना इलाके में हत्या या इस तरह की कोई भी संगीन या बड़ी वारदात नहीं हुई.

प़ढ़िये वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

ऐसा नहीं है कि वेस्ट जिले में अपराध नहीं हुए. राजौरी गार्डन इलाके के एमआइजी फ्लैट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें उन बदमाशों ने महिला से लूटपाट करने से पहले महिला के पैर छूकर प्रणाम किए. बता दें कि इस घटना को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था और उस वक्त आसपास कई लोग भी मौजूद थे. उन्हें इस घटना का पता नहीं चल सके इसलिए बदमाशों ने महिला के आगे रुकते ही पहले उनके पैर छूकर प्रणाम किए और बाद में पुलिस वाला बनकर उनके कंगन उतरवा लिए.

हालांकि इस घटना में परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. बावजूद इसके रजौरी गार्डन थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. इसके अलावा रजौरी गार्डन थाना इलाके में एक कोठी में काम करने वाली नौकरानी के साथ कोठी मालकिन ने बुरी तरह मारपीट की और उसके बाल भी कटवा दिए. नौकरानी को घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस में शिकायत के बाद मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

अब बात अगर बदमाशों की धरपकड़ की तो वेस्ट जिले के साइबर थाना पुलिस ने इस सप्ताह भी एक स्टॉकर को गिरफ्तार किया जो एक महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से काफी समय से परेशान कर रहा था. पुलिस की तमाम माथापच्ची के बाद आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हरी नगर विकासपुरी तिलक विहार मादीपुर चौकी पुलिस ने बदमाश ऑटो लिफ्टर स्नैचर को गिरफ्तार किया. वारदातों में कमी के हिसाब से पिछले सप्ताह वेस्ट जिला पुलिस के लिए काफी सुकून भरा रहा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.