नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार दिल्ली में जारी है. कोरोना के मामले 15 हजार के पार पहुंच गया है, जिसमें 7264 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार कॉलोनी में एक दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इन सबका हॉस्पिटल में इलाज किया गया और फिर एक-एक कर सब ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए. लेकिन अभी तक इलाके को ग्रीन जोन में तब्दील नहीं किया गया.
कॉलोनी के प्रधान ओर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य आत्मा सिंह लुभाना का यह आरोप हैं कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर आ गए फिर भी कॉलोनी को ग्रीन जोन में तब्दील क्यों नहीं किया गया.
ईटीवी के जरिए सरकार से अपील
उन्होंने ईटीवी के जरिए दिल्ली सरकार से और प्रशासन से अपील की है कि तिलक विहार इलाके को ग्रीन जोन में तब्दील किया जाए.
13 मई को आए सब वापस
आत्मा सिंह लुभाना ने बताया कि उनके कॉलोनी में जितने भी कोरोना मरीज पॉजिटिव थे, वो सब अपना इलाज कराके ठीक होकर 13 मई तक अपने घर आ गए हैं. फिर भी उनकी कॉलोनी को कांटेन्मेंट जोन से हटाकर ग्रीन जोन में बदला नहीं गया.
उन्होंने CDMO से की बात
उन्होंने कांटेन्मेंट जोन हटाने के लिए डॉक्टर के साथ मिलकर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी(CDMO) से बात भी की. उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीने से उनकी कॉलोनी में 1 भी नया कोरोना केस नहीं आया है. इसलिए उनकी कॉलोनी को कांटेन्मेंट जोन हटाकर ग्रीन जोन घोषित कर देना चाहिए.