नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर ईरान से दिल्ली आए 201 यात्रियों की स्मूथ क्लीयरेंस के लिए कस्टम ने यात्रियों को रनवे एरिया पर ही रोककर उनकी जांच की.
लगाई गई मशीन
इस जांच को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए जीएमआर द्वारा रनवे एरिया पर सामानों की चेकिंग करने के लिए मशीन भी लगाई गई है. इसके अलावा कस्टम विभाग के अधिकारी कई और कोरोना संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच कर रहे हैं.