नई दिल्ली: वेस्ट जिले में सुरक्षा कितनी चाक-चौबंद है इसका एक उदाहरण विकासपुरी इलाके में देखने को मिल रहा है, जहां 2 सितंबर को थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर 9 करोड़ की ज्वेलरी और कैश की चोरी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं यहां पास ही के एक मंदिर में साल भर के भीतर तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है. साथ ही मंदिर के बाहर से कार का शीशा तोड़कर भी कीमती सामान की चोरी हो चुकी है. बावजूद इसके किसी भी मामले को अब तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. Continuous incidents are happening in Vikaspuri
वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना इलाके में 2 सितंबर को जहां कार से नौ करोड़ की जूलरी और कैश की चोरी हुई वहां यह कोई पहली वारदात नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात वाली जगह के ठीक सामने शिव शक्ति मंदिर के बाहर से कार का शीशा तोड़कर कीमती सामानों की चोरी कुछ दिन पहले हुई. इतना ही नहीं मंदिर प्रबंधन का कहना है कि पिछले 1 साल के अंदर मंदिर में ही 3 बार चोरी की वारदात हो चुकी है और चोरी की कुछ घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ पुलिस वालों को दे दिया गया. लेकिन अब तक किसी भी घटना में चोर का पता पुलिस नहीं लगा पाई है. लगातार होने वाली इस चोरी से मंदिर प्रबंधन का कहना है कि अब मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या भी काफी कम हो गई है. क्योंकि लोगों के मन में एक डर बैठ गया है सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह 9 करोड़ की चोरी की वारदात हुई और यह मंदिर है. वहां से विकासपुरी थाने की दूरी महज 200 मीटर है मतलब साफ है कि विकासपुरी थाने के ठीक सामने मंदिर स्थित है बावजूद इसके लगातार हो रही चोरियों की वारदात कहीं न कहीं पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाती है.
उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इन तमाम घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले को नहीं सुलझा पाई है और ना ही उस चोर को गिरफ्तार कर पाई है. इस वजह से मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ आसपास के लोगों में भी नाराजगी है और कहीं ना कहीं वह पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप