ETV Bharat / state

एमसीडी सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - Ali Mehndi

एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साध रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजौरी गार्डन स्थित साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

congress protest in rajauri for MCD sweepers
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:40 AM IST

नई दिल्लीः एमसीडी के सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और दिल्ली की आप सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में पिछले कई दिनों से अलग-अलग एमसीडी के जोन दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इसी बीच मंगलवार को राजौरी गार्डन स्थित साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं ने पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई. जहां महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमृता धवन, पार्षद सुरेंद्र सेतिया, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहंदी, कांग्रेस के चार बार विधायक रहे जय किशन सहित कई नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना योद्धाओं के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग

प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एमसीडी सफाई कर्मियों के साथ-साथ हाथरस की घटना को लेकर भी दिल्ली सरकार और मोदी सरकार के रवैए पर सवाल उठाया. अनिल चौधरी ने सीएम केजरीवाल से मांग की है कि कोरोना योद्धाओं को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए.

दिल्ली सरकार को कहा, दलित और महिला विरोधी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहंदी नें दिल्ली सरकार को दलित विरोधी और महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा हाथरस की घटना पर दिल्ली के सीएम अपने नेताओं को सिर्फ राजनीति करने के लिए वहां भेज रहे हैं, जबकि दिल्ली एमसीडी में कार्यरत हजारों दलितों का शोषण कर रहे हैं.

नई दिल्लीः एमसीडी के सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और दिल्ली की आप सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में पिछले कई दिनों से अलग-अलग एमसीडी के जोन दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इसी बीच मंगलवार को राजौरी गार्डन स्थित साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं ने पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई. जहां महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमृता धवन, पार्षद सुरेंद्र सेतिया, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहंदी, कांग्रेस के चार बार विधायक रहे जय किशन सहित कई नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना योद्धाओं के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग

प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एमसीडी सफाई कर्मियों के साथ-साथ हाथरस की घटना को लेकर भी दिल्ली सरकार और मोदी सरकार के रवैए पर सवाल उठाया. अनिल चौधरी ने सीएम केजरीवाल से मांग की है कि कोरोना योद्धाओं को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए.

दिल्ली सरकार को कहा, दलित और महिला विरोधी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहंदी नें दिल्ली सरकार को दलित विरोधी और महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा हाथरस की घटना पर दिल्ली के सीएम अपने नेताओं को सिर्फ राजनीति करने के लिए वहां भेज रहे हैं, जबकि दिल्ली एमसीडी में कार्यरत हजारों दलितों का शोषण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.