नई दिल्ली: मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत राजधानी दिल्ली में दो लाख स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को सीएम केजरीवाल लोधी कॉलोनी सरकारी आवास एरिया पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगो के समक्ष स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया.
'जल्द लगाई जाएंगी 50 हजार स्ट्रीट लाइट'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोधी कॉलोनी में आकर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया तो वहीं उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जल्द ही 50 हजार स्ट्रीट लाइट और लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पूरी राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार की तरफ से दो लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
'कम होगी दुर्घटनाएं'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगाना हमारे लिए इसलिए प्राथमिकता है, क्योंकि इससे एक ओर जहां अपराध होने ने कम होंगे तो वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं पर भी शिकंजा लग सकेगा. उन्होंने कहा कि कई इलाके दिल्ली में ऐसे हैं जहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं है और उन एरिया में अपराधी सक्रिय रहते हैं. इसलिए हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के हर इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए जिससे कि अपराध पर भी लगाम लगाई जा सके.