ETV Bharat / state

दिल्ली के विकासपुरी में सीएम केजरीवाल ने स्कूल की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन - दिल्ली में स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

विकासपुरी विधानसभा के उत्तम नगर में स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि 37 सालों में इन पार्टी की सरकार के लिए शिक्षा अहमियत नहीं थी.

delhi news
स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकासपुरी विधानसभा स्थित उत्तम नगर में लड़कियों के लिए बनाई गई स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूलों से ही बच्चों को बिजनेस की ट्रेनिंग देने की बात कही. कहा कि इस तरह के बिजनेस कार्यक्रम कॉलेज में भी लागू किए जाएंगे, तभी बेरोजगारी दूर हो सकती है. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 37 सालों में इन पार्टी की सरकार के लिए शिक्षा अहमियत नहीं था. राजनीति के अंदर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को लेकर कोई चर्चा न कांग्रेस ने की और न बीजेपी ने. हमारी सरकार आने के बाद यही कहा कि हमें वोट दोगे तो हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. हमारी पूरी राजनीति बच्चों के शिक्षा के ऊपर आधारित है. ऊपर वाला भी शायद इंतजार कर रहा था कि एक दिन आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और शानदार स्कूल बनवाएगा.

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने एमसीडी की जिम्मेदारी भी हमें दी है. एमसीडी के सभी 1800 स्कूलों को भी ठीक करना है. हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की भविष्य को लेकर है. बच्चे पढ़ लिख लेते हैं लेकिन उनको नौकरी नहीं मिली पाती है. इसके ऊपर भी काम करना पड़ेगा. बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम के जरिए हम बच्चों को इस बात के लिए तैयार कर रहे हैं कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बिजनेस भी करे. अब यह कार्यक्रम कॉलेजों में भी शुरू करने जा रहे हैं. ताकि कॉलेज करने के बाद वह अपना बेहतर व्यवसाय कर सके, तभी बेरोजगारी दूर होगी. असंभव कुछ भी नहीं है, सब लोग मिलकर करेंगे और अच्छी नियत होनी चाहिए.

वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा स्कूल की शुरुआत 1985 से हुई थी. तब से यह टीन शेड में ही चल रहा था, जिससे बच्चों को हर मौसम में परेशानी होती थी. दिल्ली में ऐसे सैकड़ों स्कूल और कमरे थे जिसकी छत टूटे थे. बच्चों के बैठने के लिए डेस्क नहीं होता था. 2015 में दिल्ली को अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री मिला. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश की. 2015 से जिस बदलाव की शुरुआत हुई वह आज भी जारी है. आजादी के बाद से 2015 तक सिर्फ 24000 क्लासरूम बने, जबकि अरविंद केजरीवाल के 8 साल के कार्यकाल में 20000 कमरे बन गए. वह भी वर्ल्ड क्लास स्कूल सुविधाओं के साथ. दिल्ली में जो शिक्षा क्रांति आई है वह बच्चों के रिजल्ट से पता चल रहा है.

ये भी पढ़ें : SDMC ने शुरू किया डिजिटल स्कूल, टेबलेट ओर ऑनलाइन पढ़ेंगे निगम के स्कूल में बच्चे

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकासपुरी विधानसभा स्थित उत्तम नगर में लड़कियों के लिए बनाई गई स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूलों से ही बच्चों को बिजनेस की ट्रेनिंग देने की बात कही. कहा कि इस तरह के बिजनेस कार्यक्रम कॉलेज में भी लागू किए जाएंगे, तभी बेरोजगारी दूर हो सकती है. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 37 सालों में इन पार्टी की सरकार के लिए शिक्षा अहमियत नहीं था. राजनीति के अंदर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को लेकर कोई चर्चा न कांग्रेस ने की और न बीजेपी ने. हमारी सरकार आने के बाद यही कहा कि हमें वोट दोगे तो हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. हमारी पूरी राजनीति बच्चों के शिक्षा के ऊपर आधारित है. ऊपर वाला भी शायद इंतजार कर रहा था कि एक दिन आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और शानदार स्कूल बनवाएगा.

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने एमसीडी की जिम्मेदारी भी हमें दी है. एमसीडी के सभी 1800 स्कूलों को भी ठीक करना है. हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की भविष्य को लेकर है. बच्चे पढ़ लिख लेते हैं लेकिन उनको नौकरी नहीं मिली पाती है. इसके ऊपर भी काम करना पड़ेगा. बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम के जरिए हम बच्चों को इस बात के लिए तैयार कर रहे हैं कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बिजनेस भी करे. अब यह कार्यक्रम कॉलेजों में भी शुरू करने जा रहे हैं. ताकि कॉलेज करने के बाद वह अपना बेहतर व्यवसाय कर सके, तभी बेरोजगारी दूर होगी. असंभव कुछ भी नहीं है, सब लोग मिलकर करेंगे और अच्छी नियत होनी चाहिए.

वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा स्कूल की शुरुआत 1985 से हुई थी. तब से यह टीन शेड में ही चल रहा था, जिससे बच्चों को हर मौसम में परेशानी होती थी. दिल्ली में ऐसे सैकड़ों स्कूल और कमरे थे जिसकी छत टूटे थे. बच्चों के बैठने के लिए डेस्क नहीं होता था. 2015 में दिल्ली को अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री मिला. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश की. 2015 से जिस बदलाव की शुरुआत हुई वह आज भी जारी है. आजादी के बाद से 2015 तक सिर्फ 24000 क्लासरूम बने, जबकि अरविंद केजरीवाल के 8 साल के कार्यकाल में 20000 कमरे बन गए. वह भी वर्ल्ड क्लास स्कूल सुविधाओं के साथ. दिल्ली में जो शिक्षा क्रांति आई है वह बच्चों के रिजल्ट से पता चल रहा है.

ये भी पढ़ें : SDMC ने शुरू किया डिजिटल स्कूल, टेबलेट ओर ऑनलाइन पढ़ेंगे निगम के स्कूल में बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.