ETV Bharat / state

सीएम ने किया वाटर एटीएम आरओ प्लांट का उद्घाटन, कहा- रोजाना हर व्यक्ति को 20 लीटर निशुल्क पानी कराएंगे उपलब्ध - Delhi Jal Board Chairman Saurabh Bhardwaj

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह रोजाना हर व्यक्ति को 20 लीटर निशुल्क पीने का पानी उपलब्ध कराएंगे. वह मायापुरी इलाके में वाटर एटीएम आरओ प्लांट का का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:50 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में वाटर एटीएम आरओ प्लांट का का उद्घाटन किया. इससे आसपास के लोगों को निशुल्क साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह बिल्कुल नई शुरुआत है. जिन इलाकों में पानी की किल्लत है, वहां इस तरह के प्रयास किए जाएंगे. उन इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जहां पानी का लेवल हाई है. वहां से पानी निकालकर आरओ के जरिए शुद्ध किया जाएगा और उसे एटीएम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी केजरीवाल सरकार, 18 जुलाई तक MCD के स्कूल बंद

कहा कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए हर परिवार को सरकार की तरफ से एक कार्ड दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से वह वाटर एटीएम से पानी ले सकते हैं. कहा कि पहले यहां के लोग टैंकर पर निर्भर रहते थे. हालांकि ट्यूबेल था लेकिन ट्यूबवेल का पानी गंदा आता था. इस वजह से पीने में इस्तेमाल नहीं हो पाता था और टैंकर आने के बाद झगड़े भी होते थे. इसलिए सरकार ने यह नया प्रयास शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 4 इलाकों में इस तरह की शुरुआत की गई है, लेकिन आने वाले समय में खासतौर पर झुग्गियों में जहां पानी के लिए लोगों को टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. वहां सरकार इस तरह की सुविधा देगी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर इस तरह के वाटर एटीएम लगाए जाएंगे जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

इस मौके पर दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों, स्थानीय आप पार्षद राजेश कुमार लाडी सहित काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Govt: दिल्लीवासियों को निःशुल्क चीनी उपलब्ध कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में वाटर एटीएम आरओ प्लांट का का उद्घाटन किया. इससे आसपास के लोगों को निशुल्क साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह बिल्कुल नई शुरुआत है. जिन इलाकों में पानी की किल्लत है, वहां इस तरह के प्रयास किए जाएंगे. उन इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जहां पानी का लेवल हाई है. वहां से पानी निकालकर आरओ के जरिए शुद्ध किया जाएगा और उसे एटीएम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 10 हजार देगी केजरीवाल सरकार, 18 जुलाई तक MCD के स्कूल बंद

कहा कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए हर परिवार को सरकार की तरफ से एक कार्ड दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से वह वाटर एटीएम से पानी ले सकते हैं. कहा कि पहले यहां के लोग टैंकर पर निर्भर रहते थे. हालांकि ट्यूबेल था लेकिन ट्यूबवेल का पानी गंदा आता था. इस वजह से पीने में इस्तेमाल नहीं हो पाता था और टैंकर आने के बाद झगड़े भी होते थे. इसलिए सरकार ने यह नया प्रयास शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 4 इलाकों में इस तरह की शुरुआत की गई है, लेकिन आने वाले समय में खासतौर पर झुग्गियों में जहां पानी के लिए लोगों को टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. वहां सरकार इस तरह की सुविधा देगी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर इस तरह के वाटर एटीएम लगाए जाएंगे जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

इस मौके पर दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों, स्थानीय आप पार्षद राजेश कुमार लाडी सहित काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Govt: दिल्लीवासियों को निःशुल्क चीनी उपलब्ध कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.