नई दिल्ली: आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) ने 2 यात्रियों को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. जिन्हें पूछताछ के बाद कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. सीआईएसएफ (CISF) के अनुसार दो यात्रियों की पहचान मतकेरीमोव मिर्लन और ओरजबावे रुस्लान के रूप में हुई है. जो अल्माटी जा रहे थे.
चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में दिखी संदिग्ध वस्तु
सीआईएसएफ (CISF) के प्रवक्ता ने बताया कि सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक्स रे मशीन की स्क्रीन पर इन यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु देखी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बैग की मैनुअल चेकिंग की. मैनुअल चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से 1 लाख 76 हजार 450 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए. जो उन्होंने अपने बैग के अंदर कपड़ों के बीच छुपा रखे थे.