ETV Bharat / state

दिल्ली: क्रिसमस को लेकर सजी राजौरी गार्डन मार्केट - rajori garden market

वेस्ट दिल्ली की मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में इन दिनों सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट ही जल रहीं है. सिख बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी दुकानदारों ने पूरी तैयारियां रखी है.

Christmas stuff is available in rajori garden market in delhi
राजौरी गार्डन मार्केट
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की मशहूर मार्केटों में से एक राजौरी गार्डन मार्केट होली, दिवाली, गुरुपर्व जैसे तो नहीं सजी, लेकिन इन दिनों क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है. मार्केट में त्योहारों के मुकाबले सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट ही जल रही है.

सज चुकी है राजौरी गार्डन मार्केट

सिख बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी पूरी तैयारियां
मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना का कहना है कि यह सिख बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन इस मार्केट में क्रिश्चियन भाइयों के लिए भी क्रिसमस का सारा सामान उपलब्ध है. राजौरी गार्डन मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना ने बताया, बेशक मार्केट सजी नहीं है लेकिन मार्केट के दुकानदारों ने क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की मशहूर मार्केटों में से एक राजौरी गार्डन मार्केट होली, दिवाली, गुरुपर्व जैसे तो नहीं सजी, लेकिन इन दिनों क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है. मार्केट में त्योहारों के मुकाबले सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट ही जल रही है.

सज चुकी है राजौरी गार्डन मार्केट

सिख बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी पूरी तैयारियां
मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना का कहना है कि यह सिख बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन इस मार्केट में क्रिश्चियन भाइयों के लिए भी क्रिसमस का सारा सामान उपलब्ध है. राजौरी गार्डन मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना ने बताया, बेशक मार्केट सजी नहीं है लेकिन मार्केट के दुकानदारों ने क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

Intro:वेस्ट दिल्ली की मशहूर मार्केटों में एक राजौरी गार्डन मार्केट में इनदिनों क्रिसमस को लेकर काफी चहल-पहल तो दिखाई दे रही, लेकिन होली, दिवाली, गुरुपर्व जैसे त्योहारों को लेकर मॉर्केट में दिखने वाली रौनक में इस बार काफी कमी देखी जा रही है.

Body:नही सजी मार्केट, लेकिन दुकानों में जल रही है लाइटें..

अब देख सकते हैं कि किस तरह मार्केट में और त्योहारों के मुकाबले सजावट के नाम पर सिर्फ दुकानों की लाइट जल रही है. वरना इस मार्केट में अन्य त्योहारों पर सजावट के साथ-साथ ऐसी कई चीजें भी लगाई जाती थी जिससे मार्केट एकदम चमकदार दिखता था...

सिख बाहुल्य क्षेत्र होने के भी दुकानदारों ने की पूरी तैयारियां..

वही मार्केट के प्रेसिडेंट रमेश खन्ना का कहना है कि यह सिख बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन इस मार्केट में क्रिश्चियन भाइयों के लिए भी क्रिसमस का सारा सामान उपलब्ध है.


Conclusion:बेशक सजी नहीं मार्केट, लेकिन उपलब्ध है सर समान...

रमेश खन्ना ने बताया, बेशक मार्केट सजी नहीं है लेकिन मार्केट के दुकानदारों ने क्रिसमस को लेकर सारी तैयारियां पूरी की है फिर चाहे क्रिसमस ट्री हो सैंटा क्लॉस के कपड़े हो कैंडल शो या लाइटिंग हो आदि.

बाइट : रमेश खन्ना (प्रेसिडेंट, राजौरी गार्डन मार्केट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.