नई दिल्ली: राजधानी में निक्की यादव मर्डर केस में मृतक युवती निक्की यादव का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज 9 फरवरी का है, जिससे यह बात साफ होती है कि निक्की यादव 9 फरवरी तक जिंदा थी. यह फुटेज उसके उत्तम नगर स्थित उस किराए के मकान का है, जहां वह पिछले 5 महीने से किराए पर रह रही थी.
पहले फुटेज में निक्की दोपहर 1 बजे के करीब घर आती हुई दिखाई दे रही है. वहीं दूसरा फुटेज करीब 9:30 बजे का है, जिसमें वह बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है. फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आरोपी साहिल का इंतजार कर रही है क्योंकि 9 फरवरी को ही साहिल की सगाई हुई थी और उसी रात निक्की के बुलाने पर लगभग 10:15 बजे के करीब साहिल अपनी कार से वहां आया था. इसके लगभग 20 मिनट बाद वह निक्की के साथ आनंद विहार की तरफ चला गया था. इस बीच रास्ते में उनकी पहले गोवा और फिर हिमाचल जाने की योजना बनी थी. बाद में आनंद विहार से आईएसबीटी जाने के बाद साहिल ने निक्की की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें-Nikki Yadav Murder Case: द्वारका कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
फिलहाल द्वारका कोर्ट में पेश किए जाने के बाद साहिल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि आखिर निक्की की डेड बॉडी को फ्रिज में रखने के बाद उसकी योजना क्या थी. वहीं दूसरी तरफ बुधवार को निक्की के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि उसकी मौत गला घोंटने से ही हुई थी.
यह भी पढ़ें-Nikki Yadav murder case: निक्की के पिता बोले- साहिल को फांसी दी जाए