नई दिल्ली: वेस्ट जिले के मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल पर 4 जनवरी को एक बदमाश द्वारा किए गए चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV footage of knife attack on ASI of Mayapuri) आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे एएसआई शंभू दयाल, बदमाश अनीश को पकड़कर पैदल ही थाने की तरफ जाते दिख रहे हैं. साथ ही उनके पीछे भी कुछ लोग चल रहे हैं. इस दौरान शंभू दयाल किसी कारण पीछे मुड़ते हैं और अनीश अपने पास छुपाए हुए चाकू को निकालकर उनपर ताबड़तोड़ हमला कर देता है.
वहीं शंभू दयाल भी डंडे से बदमाश पर वार करते हैं और बदमाश को पकड़ने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन बदमाश द्वारा शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर वार किए जाने से उनकी पकड़ से बदमाश छूटकर निकल जाता है. वहीं लोगों द्वारा एएसआई की मदद के लिए आगे आने पर बदमाश उन्हें भी चाकू दिखाकर डराता है. एएसआई से छूटते हुए बदमाश वहां से भाग जाता है, जिसके बाद लोग उसके पीछे दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. वहीं कुछ लोग एएसआई की मदद भी करते हैं.
बता दें कि हमले में घायल एएसआई शंभू दयाल की बीते 8 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई देते हुए उनका अंतिम संस्कार, राजस्थान स्थित उनके पैतृक गांव में किया गया था. जानकारी के मुताबिक, मृतक शंभू दयाल दिल्ली के मधु विहार इलाके में परिवार के साथ रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. घटना के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू