ETV Bharat / state

CBI ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एलजी को लिखा पत्र, महाठग सुकेश के आरोप पर कार्रवाई - lg vinay saxena

पूर्व डीजी संदीप गोयल और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ जल्द मामला दर्ज हो सकता है. CBI ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को एक पत्र लिखकर इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत मांगी है. महाठग सुकेश ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग केस में अब एक नया मोड़ आया है. तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ-साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ करोड़ों रुपए के जबरन वसूली का आरोप लगाया था. सुकेश के आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई के इस पत्र के जवाब में एलजी का क्या रुख होता है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

एलजी को लिखा पत्र: सीबीआई ने इस मामले में एल जी को पत्र लिखकर डीजी संदीप गोयल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच के लिए मंजूरी मांगी है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में जांच के लिए फिर से केस दर्ज करने की परमिशन दी जाए. सीबीआई द्वारा एलजी को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी के साथ-साथ अतिरिक्त जेल महानिदेशक मुकेश प्रसाद और अन्य सहयोगी अधिकारियों की मिलीभगत से दिल्ली के अलग-अलग जेलों में भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था और इसमें इन लोगों ने पूरी तरह से एक सिंडिकेट के रूप में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Security of Tihar: जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, बंद वीआईपी कैदियों को सता रहा जान का डर

2019 और 2022 के बीच हुई वसूली: एलजी को लिखे गए पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि मंत्री सत्येंद्र जैन अपने पद का दुरुपयोग करते थे. कथित तौर पर कैदी चंद्रशेखर से साल 2018 में कई किस्तों में खुद या अपने सहयोगियों द्वारा प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए. इसके एवज में सुकेश को जेल के भीतर ऐसो आराम से रहने की सुविधा देने की बात कही गई थी, जबकि आरोप में यह भी कहा गया है कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल और मुकेश प्रसाद ने भी लगभग साढ़े बारह करोड़ की रकम प्राप्त की थी और यह रकम 2019 और 2022 के बीच लिया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका पर फैसला रखा गया सुरक्षित

नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग केस में अब एक नया मोड़ आया है. तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ-साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ करोड़ों रुपए के जबरन वसूली का आरोप लगाया था. सुकेश के आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीबीआई के इस पत्र के जवाब में एलजी का क्या रुख होता है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

एलजी को लिखा पत्र: सीबीआई ने इस मामले में एल जी को पत्र लिखकर डीजी संदीप गोयल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच के लिए मंजूरी मांगी है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में जांच के लिए फिर से केस दर्ज करने की परमिशन दी जाए. सीबीआई द्वारा एलजी को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी के साथ-साथ अतिरिक्त जेल महानिदेशक मुकेश प्रसाद और अन्य सहयोगी अधिकारियों की मिलीभगत से दिल्ली के अलग-अलग जेलों में भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था और इसमें इन लोगों ने पूरी तरह से एक सिंडिकेट के रूप में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Security of Tihar: जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, बंद वीआईपी कैदियों को सता रहा जान का डर

2019 और 2022 के बीच हुई वसूली: एलजी को लिखे गए पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि मंत्री सत्येंद्र जैन अपने पद का दुरुपयोग करते थे. कथित तौर पर कैदी चंद्रशेखर से साल 2018 में कई किस्तों में खुद या अपने सहयोगियों द्वारा प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए. इसके एवज में सुकेश को जेल के भीतर ऐसो आराम से रहने की सुविधा देने की बात कही गई थी, जबकि आरोप में यह भी कहा गया है कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल और मुकेश प्रसाद ने भी लगभग साढ़े बारह करोड़ की रकम प्राप्त की थी और यह रकम 2019 और 2022 के बीच लिया गया.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका पर फैसला रखा गया सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.