नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में बीती रात आउटर रिंग रोड पर हुए सड़क हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. दरअसल जिस कार सवार की मौत हुई, वह तेज गति से आ रहा था और उसने अपने आगे चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घायल हुए कार सवार को आगे वाली कार में बैठे लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
रफ्तार का कहर, कार सवार की मौत
विकासपुरी इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अपने आगे चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद होंडा सिटी कार में बैठा कार सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे लोगों ने फौरन दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उस व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान अंकुर चानना के रूप में हुई, जो रोहिणी इलाके के रहने वाले थे और एचडीएफसी बैंक मोती नगर में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात थे. वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बाद वर्ना कार में बैठे तीनों लोग थाने पहुंच गए और उन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दी. हालांकि इससे पहले भी एक्सीडेंट के बाद पीसीआर को कॉल किया गया था और जब पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो दोनों कार वहीं खड़ी थी. वर्ना में सवार तीनों लोग तिलक नगर इलाके के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार
नहीं थम रफ्तार का कहर
फिलहाल मृतक के घरवालों को जानकारी दी दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद रफ्तार का कहर रुक नहीं रहा. ये हादसा रविवार तड़के करीब तीन बजे आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर पर हुआ.