नई दिल्ली : वेस्ट जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. इसका पता इसी बात से चलता है कि एक व्यक्ति के अपहरण और लूटपाट की घटना के बाद जब वेस्ट जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तो बदमाशों ने मौके पर मौजूद पुलिसवालों गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. उसके बाद गोलियां भी चलाईं (firing between police and criminals). हालांकि बाद में राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने इन तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
वेस्ट जिले में एक युवक के अपहरण और उसके साथ लूटपाट की घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक गाड़ी में उन्हीं तीन बदमाशों के आने की जानकारी मिली. जब उस गाड़ी को स्पेशल स्टाफ की टीम ने रोकने की कोशिश की तो उन बदमाशों ने पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इसमें सफल नहीं हो सके तो गोलियां चलाने लगे. हालांकि उस वक्त मौके से यह तीनों बदमाश फरार हो गए, लेकिन बाद इन तीनों शातिर बदमाशों को राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनके पास से पिस्टल भी बरामद की गई. एक आरोपी का नाम पिंटू यादव है, जो टैगोर गार्डन इलाके का रहने वाला है और राजौरी गार्डन का बैड कैरेक्टर है. इस पर पहले से रॉबरी स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी का नाम संजय है, जो स्वरूप नगर का रहने वाला है. इसके ऊपर रॉबरी स्नैचिंग और चोरी के 12 मामले दर्ज हैं, जबकि तीसरा आरोपी शिवा भारती टैगोर गार्डन का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है. एक युवक अपने भाई से मिलकर रघुवीर नगर इलाके से जा रहा था तभी बदमाशों ने उसकी कार रोक ली और उसका अपहरण कर उसकी कार, मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए. बाद में पीसीआर को जब कॉल की गई तब इस मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल स्टाफ को दिया गया और जब स्पेशल स्टाफ की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी यह घटना हुई.
बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए थे (firing between police and criminals) और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से तीन राउंड फायर किए गए. बदमाशों से पुलिस ने लूटी हुई कार, मोबाइल और वह स्कूटी भी बरामद कर ली जिस पर सवार होकर लूटपाट और अपहरण की वारदात करने आए थे. यह स्कूटी आरोपी शिवा भारती के मामा के नाम पर है. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप