ETV Bharat / state

गर्ल्डफ्रेंड से टूटा रिश्ता, तो बदला लेने के लिए फर्जी अकाउंट बनाकर उसे करने लगा परेशान, पुलिस ने दबोचा - DCP M Harshvardhan

द्वारका जिले में एक युवती ने साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी ने उसके पिता की फ़ोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. उस आईडी से उसे और उसके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है. शुरुआती जांच के बाद, 22 फरवरी को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:42 PM IST

गर्ल्डफ्रेंड से टूटा रिश्ता, तो बदला लेने के लिए फर्जी अकाउंट बनाकर उसे करने लगा परेशान, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एक युवती का ऑनलाइन पीछा कर उसे परेशान करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विवेक के रूप में हुई है. ये नजफगढ़ के गोपाल नगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी युवती का एक्स-बॉयफ्रेंड है, लेकिन दोनों के बीच दूरियां आने पर आरोपी ने उससे बदला लेने की ठान ली. उसने युवती के पिता की फ़ोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना डाली और उससे उसके रिश्तेदारों को अभद्र और अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करने लगा.

मामला द्वारका जिले का है, जहां एक युवती ने साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी ने उसके पिता की फ़ोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. उस आईडी से उसे और उसके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है. शुरुआती जांच के बाद 22 फरवरी को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एसएचओ जगदीश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुधीर, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और महिला हेड कॉन्स्टेबल रेणु की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था.

तकनीकी विश्लेषण और सत्यपान से पुलिस पहुंची आरोपी तक: जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नंबर की डिटेल जुटाई. जिससे पुलिस को कथित इंस्टाग्राम आईडी को बनाने में इस्तेमाल किये गए मोबाइल नंबर का नजफगढ के गोपाल नगर के रहने वाले विवेक नाम के युवक का होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती और वह चार साल तक रिलेशन में थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए. जिसका बदला लेने और उसे बदनाम करने की नीयत से उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसको और उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी से वारादत में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः सोमवार से हल्के वाहनों के लिए खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

गर्ल्डफ्रेंड से टूटा रिश्ता, तो बदला लेने के लिए फर्जी अकाउंट बनाकर उसे करने लगा परेशान, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एक युवती का ऑनलाइन पीछा कर उसे परेशान करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विवेक के रूप में हुई है. ये नजफगढ़ के गोपाल नगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी युवती का एक्स-बॉयफ्रेंड है, लेकिन दोनों के बीच दूरियां आने पर आरोपी ने उससे बदला लेने की ठान ली. उसने युवती के पिता की फ़ोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना डाली और उससे उसके रिश्तेदारों को अभद्र और अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करने लगा.

मामला द्वारका जिले का है, जहां एक युवती ने साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी ने उसके पिता की फ़ोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. उस आईडी से उसे और उसके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है. शुरुआती जांच के बाद 22 फरवरी को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एसएचओ जगदीश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुधीर, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और महिला हेड कॉन्स्टेबल रेणु की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया था.

तकनीकी विश्लेषण और सत्यपान से पुलिस पहुंची आरोपी तक: जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नंबर की डिटेल जुटाई. जिससे पुलिस को कथित इंस्टाग्राम आईडी को बनाने में इस्तेमाल किये गए मोबाइल नंबर का नजफगढ के गोपाल नगर के रहने वाले विवेक नाम के युवक का होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती और वह चार साल तक रिलेशन में थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए. जिसका बदला लेने और उसे बदनाम करने की नीयत से उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसको और उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी से वारादत में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः सोमवार से हल्के वाहनों के लिए खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.