ETV Bharat / state

विकासपुरी: AAP विधायक ने अचानक चलवाया झुग्गियों पर पीला पंजा, BJP ने साधा निशाना - somnath bharti vikaspuri slum

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती आज अचानक से 40 झुग्गियों को तुड़वाने पहुंचे. इसको लेकर बीजेपी नेता राजीव बब्बर इन झुग्गीवालों से मिलने पहुंचे और उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

bjp targeted aap mla somnath bharti over smashing 40 slums at vikaspuri in delhi
AAP विधायक ने अचानक झुग्गियों को तुड़वाया
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एच ब्लॉक में झुग्गियों को तुड़वाने को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 'आप' विधायक सोमनाथ भारती अचानक बुलडोजर लेकर यहां पहुंचे और लगभग 40 झुग्गियों को तुड़वा दिया. इनका कहना है कि ये डीडीए की जमीन है, जिसपर कब्जा किया गया.

AAP विधायक ने अचानक झुग्गियों को तुड़वाया

बीजेपी नेता ने साधा निशाना

वहीं झुग्गी टूटने से बेघर हुए लोगों का कहना है कि उन्हें सामान तक नहीं निकालने दिया. सारा सामान टूट गया, हम गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना. इस दौरान हंगामा हुआ तो मौके पर पुलिस भी पहुंची. अब इस मसले को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई और बीजेपी नेता राजीव बब्बर इन झुग्गीवालों से मिलने पहुंचे.

विधायक को मांगनी चाहिए माफी

उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा और गंभीर सवाल उठाया कि आखिर सोमनाथ भारती का यहां आकर झुग्गियां तुड़वाना समझ से परे है. राजीव बब्बर का ये भी कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गरीबों के मसीहा बनते हैं और इस कोरोना संकट में उनके दूसरे इलाके के विधायक की ये हरकत सही नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, ये एक बड़ा ग्राउंड है जिसे स्थानीय लोग ग्रामसभा बताते हैं तो कुछ डीडीए की जमीन बताते हैं. इसी ग्राउंड पर झुग्गियां लोगों ने बसाई थी और इसके दूसरे हिस्से में काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर्स की बसें अवैध तरीके से खड़ी होती हैं. अब सवाल ये उठता है कि सोमनाथ भारती जो अगर कब्जा खाली करवाने आए तो बसों और दूसरे कब्जे को क्यों नहीं हटाया, सिर्फ झुग्गियां क्यों हटवाई गई. जबकि इस झुग्गी से कोई ट्रैफिक नहीं प्रभावित हो रहा था. हालांकि, इस संबंध में जब क्षेत्रीय विधायक को फोन लगाया गया, तो उनका फोन बंद था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एच ब्लॉक में झुग्गियों को तुड़वाने को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 'आप' विधायक सोमनाथ भारती अचानक बुलडोजर लेकर यहां पहुंचे और लगभग 40 झुग्गियों को तुड़वा दिया. इनका कहना है कि ये डीडीए की जमीन है, जिसपर कब्जा किया गया.

AAP विधायक ने अचानक झुग्गियों को तुड़वाया

बीजेपी नेता ने साधा निशाना

वहीं झुग्गी टूटने से बेघर हुए लोगों का कहना है कि उन्हें सामान तक नहीं निकालने दिया. सारा सामान टूट गया, हम गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना. इस दौरान हंगामा हुआ तो मौके पर पुलिस भी पहुंची. अब इस मसले को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई और बीजेपी नेता राजीव बब्बर इन झुग्गीवालों से मिलने पहुंचे.

विधायक को मांगनी चाहिए माफी

उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा और गंभीर सवाल उठाया कि आखिर सोमनाथ भारती का यहां आकर झुग्गियां तुड़वाना समझ से परे है. राजीव बब्बर का ये भी कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गरीबों के मसीहा बनते हैं और इस कोरोना संकट में उनके दूसरे इलाके के विधायक की ये हरकत सही नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, ये एक बड़ा ग्राउंड है जिसे स्थानीय लोग ग्रामसभा बताते हैं तो कुछ डीडीए की जमीन बताते हैं. इसी ग्राउंड पर झुग्गियां लोगों ने बसाई थी और इसके दूसरे हिस्से में काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर्स की बसें अवैध तरीके से खड़ी होती हैं. अब सवाल ये उठता है कि सोमनाथ भारती जो अगर कब्जा खाली करवाने आए तो बसों और दूसरे कब्जे को क्यों नहीं हटाया, सिर्फ झुग्गियां क्यों हटवाई गई. जबकि इस झुग्गी से कोई ट्रैफिक नहीं प्रभावित हो रहा था. हालांकि, इस संबंध में जब क्षेत्रीय विधायक को फोन लगाया गया, तो उनका फोन बंद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.