नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले को लेकर सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के जवाब में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से बजट की व्यस्तता का हवाला देकर एक हफ्ते का समय मांगा है. अब इसको लेकर बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इसे सवालों से भागना करार दिया है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी.
खुराना ने मनीष सिसोदिया द्वारा बजट की बात करते हुए सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताते हुए 1 सप्ताह का वक्त मांगा. इस बात को लेकर खुराना ने मनीष सिसोदिया से कहा है कि बजट की बात तो सिर्फ बहाना है, उन्होंने कहा कि सीबीआई समय देती है या नहीं देती, यह तो उनके ऊपर है, लेकिन मनीष सिसोदिया का असल मकसद सवालों से भागना है. आप अब तक यह कहते थे कि घोटाला हुआ ही नहीं और अब समय मांग रहे हैं. खुराना ने आगे कहा कि अब आपकी स्थिति को देखकर साफ लगता है कि आप घबराए हुए हैं और आपको पता है कि सीबीआई बहुत मुश्किल सवाल पूछने वाली है. इसको तैयार करने के लिए आपको समय चाहिए, इसीलिए आपने 1 सप्ताह का वक्त मांगा है, लेकिन बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, एक ना एक दिन तो आपको सीबीआई के सवालों के जवाब देने ही होंगे.
हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया से कुछ सवाल पूछे हैं जैसे कि यह विजय नायर कौन है? विजय नायर आपके बहुत ही खास हैं, लेकिन चार बार से जमानत उनकी क्यों नहीं हो रही? आपने इतने सारे मोबाइल फोन बदले तो क्यों बदले? जब इस घोटाले की जांच के आदेश हुए तो आपने अपनी पॉलिसी को क्यों बदल दिया? इस बात का भी जवाब दे दीजिए. खुराना ने कहा कि यह सब सवाल तो होते रहेंगे लेकिन आपकी बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चल रहा है कि आप अब घबराए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी घोटाला: मनीष सिसोदिया जांच मामले में दूसरी तारीख तय करेगा CBI