नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पर डिग्री को लेकर लगातार हमले के बाद अब इस मामले में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की एंट्री हो गई है. तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री ने देश के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाया है. अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सिसोदिया को कड़ी नसीहत दी है.
सिसोसिया के पत्र पर BJP का पलटवार: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि किसी इंसान की परख उसकी डिग्री से नहीं, बल्कि उसकी परिपक्वता से होती है. उसकी सोच से होती है. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि यह सब सिसोदिया के अंदर नहीं है. उन्होंने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो 'डिप्लोमा' धारी हैं. ऐसे में सिसोदिया एमए (MA) किए हुए व्यक्ति के डिग्री के बारे में कैसे सवाल उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री के ऊपर देश गर्व करता है: भाजपा नेता ने कहा आज प्रधानमंत्री के ऊपर देश गर्व करता है. पूरी दुनिया भारत को सलाम करती है. उनके बारे में आप इस तरह की बातें करते हो यह बहुत ही हैरान करने वाली है. आप प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं?. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के दो नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है. कोर्ट जमानत नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: Sidhu with Rahul: जेल से रिहा होने के बाद राहुल से मिले सिद्धू, बोले- एक इंच न पीछे हटे हैं और न हटेंगे
सिसोदिया को बीजेपी का नसीहत: हरीश खुराना ने कहा दिल्ली की केजरीवाल सरकार में सिसोदिया शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने दिल्ली के लिए छात्र-छात्राओं के लिए क्या किया?. दिल्ली के सारे स्कूल बंद हो गए हैं. 9वीं और ग्यारहवीं कक्षा में एक लाख से अधिक बच्चे फेल हो गए हैं. उन्होंने आप नेता को नसीहत देते हुए कहा ग्राउंड रियलिटी देखिए, हवा में बातें मत करा कीजिए. जेल में हैं जेल में रहिए. आपके ऊपर जो चार्ज लगे हुए हैं फिलहाल उसके बारे में सोचिए.
जानिए पत्र में सिसोदिया ने क्या लिखा: पूर्व शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि ''प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है. मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते है. मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं. पिछले कुछ वर्षों में 60,000 स्कूल बंद किए हैं. भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा पीएम होना बुहत जरूरी है''
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Letter: तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया का देश के नाम पत्र, कहा पढ़ा-लिखा पीएम होना जरूरी