ETV Bharat / state

बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर लगाए पोस्टर, लिखा-"गली-गली में शोर है केजरीवाल..." - DELHI NCR NEWS

राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जहां जुबानी जंग जारी है. वहीं, दूसरी तरफ पोस्टर वार भी नहीं रुक रहा. अब बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद अचल शर्मा ने नया पोस्टर लगाया है, जिसमें दिल्ली के सीएम को चोर कहा गया है. पोस्टर में समाजसेवी अन्ना हजारे की भी चर्चा है.

Etv Bharate
Etv Bharate
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी नए-नए पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोल रही है. अब वेस्ट दिल्ली सहित दिल्ली के कई इलाकों में बीजेपी ने नया पोस्टर लगवाया है, जिसमें "केजरीवाल चोर है" लिखा हुआ है. इस पोस्टर में लिखा है अब तो "अन्ना जी भी बोल रहे हैं, गली-गली में शोर है केजरीवाल चोर है" यह पोस्टर बीजेपी के पूर्व पार्षद अचल शर्मा की तरफ से लगवाया गया है, क्योंकि पोस्टर पर नीचे उन्हीं का नाम लिखा हुआ है.

इस पोस्टर के ऊपरी हिस्से में समाजसेवी अन्ना हजारे की तस्वीर लगी है. पोस्टर के निचले हिस्से में केजरीवाल की सलाखों के पीछे तस्वीर छपी है. पिछले दिनों सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाया था. उसके बाद से यह राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नंबर है.

इतना ही नहीं दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद मनोज तिवारी सहित कई नेता पहले ही यह कह चुके हैं कि जल्द अरविंद केजरीवाल भी जेल की सलाखों के पीछे अपने दोनों मंत्रियों के साथ पहुंचेंगे. इस बात को लेकर जहां बीजेपी नेताओं की जुबानी जंग जारी है. वहीं, अब बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद अचल शर्मा ने यह पोस्टर जारी कर राजनीति को और भी गरमा दिया है.

इसे भी पढ़ें: भलस्वा डेयरी इलाके में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बीजेपी के पूर्व पार्षद अचल शर्मा का कहना है कि शराब घोटाले में काफी सारे सबूत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सामने आए हैं और आने वाले दिनों में उनका जेल जाना तय है. अब ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से निश्चित तौर पर इस पोस्टर का जवाब एक नए पोस्टर के रूप में दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Violence: हाई कोर्ट में आसिफ इकबाल तन्हा के मीडिया लीक मामले की सुनवाई दो अगस्त को

नई दिल्ली: बीजेपी नए-नए पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोल रही है. अब वेस्ट दिल्ली सहित दिल्ली के कई इलाकों में बीजेपी ने नया पोस्टर लगवाया है, जिसमें "केजरीवाल चोर है" लिखा हुआ है. इस पोस्टर में लिखा है अब तो "अन्ना जी भी बोल रहे हैं, गली-गली में शोर है केजरीवाल चोर है" यह पोस्टर बीजेपी के पूर्व पार्षद अचल शर्मा की तरफ से लगवाया गया है, क्योंकि पोस्टर पर नीचे उन्हीं का नाम लिखा हुआ है.

इस पोस्टर के ऊपरी हिस्से में समाजसेवी अन्ना हजारे की तस्वीर लगी है. पोस्टर के निचले हिस्से में केजरीवाल की सलाखों के पीछे तस्वीर छपी है. पिछले दिनों सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाया था. उसके बाद से यह राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नंबर है.

इतना ही नहीं दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और सांसद मनोज तिवारी सहित कई नेता पहले ही यह कह चुके हैं कि जल्द अरविंद केजरीवाल भी जेल की सलाखों के पीछे अपने दोनों मंत्रियों के साथ पहुंचेंगे. इस बात को लेकर जहां बीजेपी नेताओं की जुबानी जंग जारी है. वहीं, अब बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद अचल शर्मा ने यह पोस्टर जारी कर राजनीति को और भी गरमा दिया है.

इसे भी पढ़ें: भलस्वा डेयरी इलाके में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बीजेपी के पूर्व पार्षद अचल शर्मा का कहना है कि शराब घोटाले में काफी सारे सबूत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सामने आए हैं और आने वाले दिनों में उनका जेल जाना तय है. अब ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से निश्चित तौर पर इस पोस्टर का जवाब एक नए पोस्टर के रूप में दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Violence: हाई कोर्ट में आसिफ इकबाल तन्हा के मीडिया लीक मामले की सुनवाई दो अगस्त को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.