नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईडी पर और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. दरअसल दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने वीडियो जारी कर आप सांसद पर हमला बोलते हुए कहा है कि, संजय सिंह अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं और वे जल्द ही अंदर जाने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि, आप नेता विधानसभा का बहाना बनाकर बच जाते हैं और प्रधानमंत्री और ईडी के लिए विधानसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर विधानसभा पटल का दुरुपयोग करते हैं. आपने भी पैसे लेने के लिए दबाव बनाया था और जिन रेड्डी परिवार का नाम लेकर आप कह रहे हैं कि ईडी द्वारा उनको प्रताड़ित किया गया है, आपको भी भली भांति पता है कि कुछ दिन में आप भी अंदर जाने वाले हैं, क्योंकि आपके हाथ भी काले हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जब आपके आका केजरीवाल माल लूट रहे थे, तो संजय सिंह को भी चिंता थी कि हम पीछे न रह जाएं, इसीलिए आप अभी स्वीकार करके क्षमा मांग लीजिए और कह दीजिए की हमने भी पैसा लिया था. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद जो भाषण दिया, उसमें एक बार भी भ्रष्टाचार पर नहीं कहा, जबकि पहले 40 मिनट में वे 40 बार भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे. आपके खिलाफ भी पर्याप्त सबूत हैं और आप भी जल्द अंदर जाने वाले हो.
यह भी पढ़ें-Sanjay Singh Blames ED: आप सांसद का ईडी पर गंभीर आरोप, कहा- ईडी धमकी देती है बेटी को कॉलेज नहीं जाने देंगे
इससे पहले बुधवार को संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया था कि, ईडी गलत बयान लेने के लिए लोगों को प्रताड़ित करती है. उन्होंने चंदन रेड्डी को लेकर कहा था कि उन्हें ईडी ने इतना प्रताड़ित किया कि उनके कान के परदे फट गए. बता दें कि दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल में हैं और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आप और भाजपा में तल्खी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें-जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने लांच किया ई-लाइब्रेरी मोबाइल ऐप