नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी ने पोल खोल अभियान को बड़ा हथियार बनाया है. इस अभियान के माध्यम से बीजेपी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों पर दस्तक देकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने वेस्ट जिले के महावीर नगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जीत के मूलमंत्र बताएं हैं.
बीजेपी पार्टी इन दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है. पार्टी के निर्देशों के अनुसार इस अभियान में सांसद से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक शिरकत कर रहे हैं. जिसमें प्रतिदिन नए-नए इलाकों में जाकर एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताकर खामियों को उजागर कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. वेस्ट दिल्ली में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की फौज पोल खोल अभियान को सफल बनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलसंकट से बेखबर जल बोर्ड के अध्यक्ष की नजर मंत्री पद पर : बीजेपी सांसद
इस अभियान की धार को और तेज करने के लिए वेस्ट जिले के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने महावीर नगर इलाके में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक चर्चा की. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत हासिल करने के मूलमंत्र बताएं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोगों के पास जाए और बताए कि किस तरह केजरीवाल सरकार लोगों को इतने सालों से बेवकूफ बना रही है. लोगों को सूबत के तौर पर आरटीआई से मांगी गई जानकारियां उपलब्ध कराएं.
सांसद ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग पूरी मेहनत और तन्मयता के साथ यह कोशिश करें कि एक भी घर छूट न पाएं. हर एक घर के दरवाजे खटकाने हैं और आम आदमी पार्टी की पोल खोलनी है. तभी आने वाले समय में इसका फायदा मिलेगा और जो भी आने वाला चुनाव होगा उसमें पार्टी को सफलता मिलेगी. इस काम को करने में चाहे पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हो या फिर कोई बड़ा नेता हो, सभी को इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप