नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद व पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मंच से एक युवा को धकेले जाने के मामले पर हमला बोला है.
दरअसल दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक चुनावी सभा के दौरान युवाओं से पूछा कि किसके खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं, इसका जवाब देने के लिए एक युवक ने हाथ उठाया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने युवक को मंच पर बुलाया और पूछा कि बताओ तुम्हारे खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं?
-
युवक ने कह दी मन की बात तो शर्म से पानी पानी हो @digvijaya_28 जी 🤣
— Chowkidar Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उस युवा को बोलने तो देते तुम तो धक्का मुक्की पर उतर आए🙄#CongAdmitsJhoot#BharatBoleNaMoNaMo#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/J6eINylGzz
">युवक ने कह दी मन की बात तो शर्म से पानी पानी हो @digvijaya_28 जी 🤣
— Chowkidar Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 22, 2019
उस युवा को बोलने तो देते तुम तो धक्का मुक्की पर उतर आए🙄#CongAdmitsJhoot#BharatBoleNaMoNaMo#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/J6eINylGzzयुवक ने कह दी मन की बात तो शर्म से पानी पानी हो @digvijaya_28 जी 🤣
— Chowkidar Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 22, 2019
उस युवा को बोलने तो देते तुम तो धक्का मुक्की पर उतर आए🙄#CongAdmitsJhoot#BharatBoleNaMoNaMo#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/J6eINylGzz
जिस पर युवक ने माइक पकड़ कर कहा कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को मारा. जिस पर तुरंत ही दिग्विजय सिंह ने उसके आगे से माइक हटा दिया और वहीं मंच पर मौजूद एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने युवक को धक्का देकर स्टेज से उतार दिया. अब ये वीडियो वायरल हो चुका है.
इसी वीडियो को शेयर करते हुए पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि युवक ने कह दी मन की बात तो शर्म से पानी-पानी हो दिग्विजय जी. उस युवा को बोलने तो देते तुम तो धक्का मुक्की पर उतर आए.