ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव 2022: भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, नेताओं और मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किया रोड शो

दिल्ली में भाजपा ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अलग अलग क्षेत्रों में रोड शो (BJP leaders and ministers road shows) किया.

BJP leaders and ministers road shows
BJP leaders and ministers road shows
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी क्रम में वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बीजेपी ने बुधवार को जनसभा और रोड शो का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ अन्य बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

बीजेपी नेताओं ने रोड शो (BJP leaders and ministers road shows) चौखंडी से लेकर पेसिफिक मॉल तक निकाला और बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. रोड शो से पहले आयोजित जनसभा में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरडब्लूए को मिनी पार्षद बनाने की घोषणा की है, जो उनके पहले की गई घोषणाओं की तरह हवा हवाई साबित होना वाला है. उन्होंने बस चुनावी शिगूफा छेड़ा है क्योंकि इससे पहले भी वह 2015 के चुनाव में कह रहे थे कि वह स्वराज बिल लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

आदेश गुप्ता ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि केजरीवाल जी ने मोहल्ला सभा द्वारा सरकार चलाने की भी बात कही थी, क्या वह पूरा हुआ? इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने लोगों से बीजेपी के एमसीडी में एक बार फिर से जीत कर आने और 200 से अधिक सीटें लाने की बात कही.

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने किया रोड शो

इसके अतिरिक्त बुधवार को सुल्तानपुरी में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी विशाल रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के निगम प्रत्याशी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भारी जनसमर्थन की अपील की. रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश साफ देखने को मिला.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में पीएम मोदी के प्रति उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, जिसकी शुरुआत निगम चुनाव से होने जा रही है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रीत विहार और अनारकली वार्ड में जनसभा को संबोधित करने के साथ विश्वास नगर वार्ड में रोड शो किया. बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम के उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के तीन यार हैं. दारू, घोटाला और भ्रष्टाचार. अगर किसी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है तो वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, लेकिन उनसे इस्तीफा नहीं लिया गया और जेल में उनको मसाज भी मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल की क्या मजबूरी है की सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में सरकार बनाने से पहले बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे लेकिन आज पंजाब में अपराध का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में दिल्ली नगर निगम ने बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने जैसी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. 17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है और शेष 9 मल्टीलेवल पार्किंग जल्द ही पूरी होने वाली हैं. इसके साथ 7.5 लाख स्ट्रीट लाइट को एल.ई.डी. में परिवर्तित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सभी स्ट्रीट लाइटों में से 60 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालित है. इस वजह से निगम को 140 करोड़ रुपए की बचत हो रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा दिल्ली में भारत दर्शन एवं वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया गया है, जिसको देखने अब एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं. साथ ही दिल्ली के 60 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं स्वच्छता बढ़ाने के लिए 220 कॉम्पैक्टर लगाकर सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल को बढ़ाया गया है. कूड़े के ढलाव बंद कर उन स्थानों को जनहित कार्यों के लिए अनेक एन.जी.ओ. को उपलब्ध करवाया गया है. वहीं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के साथ दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को 20 मीटर तक कम किया गया है.

यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें

इतना ही नहीं 3,200 बेड के 9 अस्पताल जिसमें 15 प्रसूती गृह, 15 महिला स्वास्थ केंद्र, 123 जनरल डिस्पेंसरी और 8 टी.बी. सेंटर स्थापित किए गए हैं. दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में एमसीडी का लाजपत नगर स्थित प्राइमरी स्कूल भी शामिल है. और तो और 2,019 पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए हैं एवं 3,725 पार्कों मे झूले लगाए गए हैं. साथ ही 5 साल में 13 हजार से अधिक अस्थाई कर्मचारियों को भी नियमित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी क्रम में वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बीजेपी ने बुधवार को जनसभा और रोड शो का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ अन्य बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

बीजेपी नेताओं ने रोड शो (BJP leaders and ministers road shows) चौखंडी से लेकर पेसिफिक मॉल तक निकाला और बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. रोड शो से पहले आयोजित जनसभा में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरडब्लूए को मिनी पार्षद बनाने की घोषणा की है, जो उनके पहले की गई घोषणाओं की तरह हवा हवाई साबित होना वाला है. उन्होंने बस चुनावी शिगूफा छेड़ा है क्योंकि इससे पहले भी वह 2015 के चुनाव में कह रहे थे कि वह स्वराज बिल लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

आदेश गुप्ता ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि केजरीवाल जी ने मोहल्ला सभा द्वारा सरकार चलाने की भी बात कही थी, क्या वह पूरा हुआ? इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने लोगों से बीजेपी के एमसीडी में एक बार फिर से जीत कर आने और 200 से अधिक सीटें लाने की बात कही.

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने किया रोड शो

इसके अतिरिक्त बुधवार को सुल्तानपुरी में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी विशाल रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के निगम प्रत्याशी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भारी जनसमर्थन की अपील की. रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश साफ देखने को मिला.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में पीएम मोदी के प्रति उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, जिसकी शुरुआत निगम चुनाव से होने जा रही है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रीत विहार और अनारकली वार्ड में जनसभा को संबोधित करने के साथ विश्वास नगर वार्ड में रोड शो किया. बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम के उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के तीन यार हैं. दारू, घोटाला और भ्रष्टाचार. अगर किसी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है तो वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, लेकिन उनसे इस्तीफा नहीं लिया गया और जेल में उनको मसाज भी मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल की क्या मजबूरी है की सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में सरकार बनाने से पहले बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे लेकिन आज पंजाब में अपराध का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में दिल्ली नगर निगम ने बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने जैसी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. 17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है और शेष 9 मल्टीलेवल पार्किंग जल्द ही पूरी होने वाली हैं. इसके साथ 7.5 लाख स्ट्रीट लाइट को एल.ई.डी. में परिवर्तित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सभी स्ट्रीट लाइटों में से 60 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालित है. इस वजह से निगम को 140 करोड़ रुपए की बचत हो रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा दिल्ली में भारत दर्शन एवं वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया गया है, जिसको देखने अब एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं. साथ ही दिल्ली के 60 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं स्वच्छता बढ़ाने के लिए 220 कॉम्पैक्टर लगाकर सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल को बढ़ाया गया है. कूड़े के ढलाव बंद कर उन स्थानों को जनहित कार्यों के लिए अनेक एन.जी.ओ. को उपलब्ध करवाया गया है. वहीं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के साथ दिल्ली के तीनों लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को 20 मीटर तक कम किया गया है.

यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें

इतना ही नहीं 3,200 बेड के 9 अस्पताल जिसमें 15 प्रसूती गृह, 15 महिला स्वास्थ केंद्र, 123 जनरल डिस्पेंसरी और 8 टी.बी. सेंटर स्थापित किए गए हैं. दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में एमसीडी का लाजपत नगर स्थित प्राइमरी स्कूल भी शामिल है. और तो और 2,019 पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए हैं एवं 3,725 पार्कों मे झूले लगाए गए हैं. साथ ही 5 साल में 13 हजार से अधिक अस्थाई कर्मचारियों को भी नियमित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.