नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाती रही है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी रविवास को एक सभा में सवाल उठाए. इस पर दिल्ली बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. CM मान के कुछ अलग अलग वीडियो ट्वीट कर उनके दिमाग का रियलिटी चेक बताकर आम आदमी पार्टी पर वार किया है.
बीजेपी का आदमी पार्टी पर वारः दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. जिसका शीर्षक है- भगवंत मान के दिमाग का रियलिटी चेक. वीडियो में मान के भाषणों का कुछ अंश शामिल किया गया है. पहली तस्वीर और वीडियो में हार्वर्ड की जगह भगवंत मान ने हेवर्ड बोला है. इसके अलावा एक और वीडियो है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पंजाब में ऐसे हालात कर देंगे कि यहां अंग्रेज नौकरी मांगने आया करेंगे. इस तरह से अलग-अलग वीडियो डालकर बीजेपी ने लिखा है कि भगवंत मान के दिमाग का रियलिटी चेक और वास्तव में अनपढ़ कौन है यह सबको पता चल जाएगा.
-
"अनपढ़ मतलब..... @BhagwantMann " https://t.co/mHw1jzKuNg pic.twitter.com/gHo3Cmu5wb
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"अनपढ़ मतलब..... @BhagwantMann " https://t.co/mHw1jzKuNg pic.twitter.com/gHo3Cmu5wb
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 20, 2023"अनपढ़ मतलब..... @BhagwantMann " https://t.co/mHw1jzKuNg pic.twitter.com/gHo3Cmu5wb
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 20, 2023
बता दें, रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे कल ही किसी ने लिखकर भेजा है कि मध्य प्रदेश जा रहे हो तो यह लाइन बोल देना. 'पहले एक लाइन थी कि ठंडा मतलब कोका कोला और अनपढ़ मतलब...'.
अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही एक दूसरे की नेताओं की पढ़ाई और उनके शिक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिए जो आने वाले दिनों में कई राज्यों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव तक जारी रहने के आसार हैं.