नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश खन्ना ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर बूथ का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
रमेश खन्ना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. जहां भाजपा पार्टी के लिए यह चुनाव कोई मुश्किल नहीं है और न ही अपने आगे किसी को कॉम्पटीशन में ही मान रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर आएगी.
वहीं प्रत्याशी रमेश खन्ना ने ये तो नहीं बताया कि कितने मार्जन से जीतने की उम्मीद है. लेकिन अपनी जीत के दावे जरूर करते नजर आए.