नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 जिसका नाम न्याय यात्रा दिया गया है की घोषणा होते ही बीजेपी ने 84 दंगा को लेकर हमला शुरू कर दिया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा की शुरुआत तिलक नगर की उन विधवा कॉलोनी से करनी चाहिए जहां 84 दंगे के दौरान उनके पिता और सहयोगियों द्वारा कत्लेआम किया और करवाया गया था. और दंगे के दौरान विधवा हुई महिलाएं इस कॉलोनी में रहती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं और बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा हुई. इस यात्रा का नाम न्याय यात्रा दिया जाएगा. जिसकी शुरुआत मणिपुर से किए जाने की घोषणा हुई है. इस यात्रा की घोषणा होते ही भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा और उनके यात्रा पर सवाल उठाए. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि राहुल गांधी मणिपुर से इस यात्रा को शुरू करना चाहते हैं.
राहुल गांधी से सिरसा ने निवेदन किया है कि यात्रा की शुरुआत तिलक नगर के विधवा कॉलोनी से करें.सिरसा का कहना है कि 1984 दंगे में मारे गए लोगों की पत्नियों विधवा कॉलोनी में रहती है इसलिए इस यात्रा की शुरुआत यहां से करना चाहिए.जहां उनके पिताजी द्वारा और उनके सहयोगियों कमलनाथ, सज्जन कुमार, एच के एल भगत, जगदीश टाइटलर जैसे कातिलों द्वारा इन विधवाओं के परिवार वालों को जिंदा जला दिया गया था.
ये भी पढ़ें : भजपा का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार की वजह 84 के दंगों का श्राप
सिरसा का कहना है कि 30 साल से भी अधिक समय से यह लोग न्याय के लिए कोर्ट का चक्कर लगाते हैं और उन कातिलों का शिकार हुए उनके परिवार वाले कमलनाथ, जगदीश टाइटलर जैसे को सजा दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगा रहे. ऐसे में असल में हुए 84 दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहते हैं तो असली न्याय यात्रा की शुरुआत विधवा कॉलोनी से की जानी चाहिए. साथ ही सिरसा का यह भी कहना है की कम से कम 84 दंगा के उन कातिलों को अपनी पार्टी से बाहर निकाल कर ही न्याय यात्रा की शुरुआत करें तो बेहतर होगा।
सिरसा ने आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अगर न्याय यात्रा की शुरुआती करनी है तो जम्मू कश्मीर से करें जहां उनके नाना द्वारा 370 लगाकर भारत का हिस्सा तोड़ने की कोशिश की गई थी. वहां से करें और वहां कश्मीरी पंडितों का जिस तरह से नरसंहार किया गया उन पंडितों के घरों से न्याय यात्रा की शुरुआत करें तभी आप काम से कम न्याय यात्रा के साथ न्याय कर पाओगे.