नई दिल्ली : कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ समारोह में जगदीश टाइटलर के आने पर बीजेपी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गांधी परिवार के कहने पर ही सिखों का कत्लेआम किया गया था. उन्होंने कहा कि जगदीश टाइटलर जैसे कातिलों की मदद से ही गांधी परिवार ने 1984 सिख कत्लेआम को अंजाम दिया था. अपने पुराने लोगों को सम्मान स्वरूप कांग्रेस स्पेशल ट्रीटमेंट दे रही है.
उन्होंने कहा कि 1984 दंगे के दोषी जगदीश टाइटलर आज भी कांग्रेस के बहुत प्यारे हैं. भले ही गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष न हो, लेकिन जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं उनके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें बुलाया गया, जिससे यह साबित हो गया कि कांग्रेस में गांधी परिवार का ही बोलबाला है. दूसरा यह कि गांधी परिवार किसी भी सूरत में 1984 के कातिलों को नहीं छोड़ सकते, उन्हें यह अपने से कभी दूर नहीं कर सकते. क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार के कहने पर ही दिल्ली और देश में सिखों का कत्लेआम किया था. उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज भी सिखों के प्रति उनके मन में इतनी नफरत है कि सिखों के कातिल को मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में बैठाते हैं.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में दिल्ली के तीन कांग्रेसी नेता, प्रदेश अध्यक्ष को जगह नहीं
सिरसा ने कहा कि इसके जरिए देश और दुनिया को यह संदेश देते हैं कि हम इन कातिलों के साथ खड़े हैं. इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उन्होंने कहा कि वह गांधी परिवार को यह कहना चाहते हैं कि जिसे आप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बैठाते हो जल्द ही वह तिहाड़ जेल के पीछे होगा. कानून अपना काम कर रही है. जल्द ही यह सारे कातिल तिहाड़ जेल में सज्जन कुमार के साथ पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें : गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है - अरविंद केजरीवाल