नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन जारी होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के नेता एक-एक करके दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. अब प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना बंद करें. प्रदेश की जनता और जांच एजेंसियों को सब पता है.
हरीश खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल ने फिर अपने आप को कट्टर और इमानदारी का सर्टिफिकेट दे दिया है. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने जिस तरह की बातें की. वह पिछले कई दिनों से चल रही है. खुराना ने कहा कि सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. शराब घोटाला से जुड़े दो सवाल है, जो वह पूछेगी. पहला यह है कि मनीष सिसोदिया के पीएस ने अपने बयान में कहा है कि जो भी डीलिंग हुई है वह केजरीवाल के घर पर हुई. उनके कहने पर हुई है. केजरीवाल की मौजूदगी में उनको एक ड्राफ्ट दिया गया था. जिसके अंदर 5 परसेंट से 12 परसेंट कमीशन की गई. इसका आपने अभी तक जवाब नहीं दिया है.
दूसरा सवाल है कि विजय नायर जो स्टेटमेंट में कहता है कि समीर महेंद्रू ने केजरीवाल से बात कराई. इस सवाल का भी आपने कोई जवाब नहीं दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि अपने आप को कट्टर और ईमानदार बताने वाले नेता जरा यह बताए कि अभी तक सिसोदिया की रिहाई क्यों नहीं हुई है?. इसी तरह कट्टर और ईमानदारी का सर्टिफिकेट आपने (केजरीवाल) सत्येंद्र जैन और विजय नायर को दिया था. 10 महीने से ऊपर हो गए सत्येंद्र जैन की जेल से बेल नहीं हुई है क्यों?.
बेचारा पॉलिटिक्स से खुद को करें दूर: हरीश खुराना ने केजरीवाल को कहा ''अपने आप को कट्टर और ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना बंद करें". अपने आपको बेचारा पॉलिटिक्स से दूर करें. आपसे विजय नायर और अन्य के संबंध में जो सवाल पूछे जा रहे हैं. आप उसका सीधा-सीधा जवाब दीजिए. ऐसा नहीं है कि आप (केजरीवाल) दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वह कानून से बाहर हैं.