नई दिल्ली: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत बुराड़ी इलाके में रविवार को करीब 5 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा की गई. बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवक, महिलाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि हाथ में भगवा रंग का झंडा लिए हुए चल रहे थे और जय श्रीराम के जोरदार नारे लगा रहे थे.
दोपहर करीब 2 बजे निकाली गई रैली बुरारी परिवहन कार्यालय से प्रारंभ होकर संत नगर, बुराड़ी गांव, अमृत विहार मोड़, इब्राहिमपुर होते हुए नत्थूपुरा गांव में प्रवेश कर गई. इसके बाद यह रैली क्षेत्रीय निगम पार्षद उर्मिला राणा के आवास पर पहुंचकर संपन्न हो गई.
बुराड़ी के लोगों में रैली को लेकर दिखा उत्साह
इस बाबत रैली की अगुवाई कर रही निगम पार्षद उर्मिला राणा ने कहा आज पूरा बुराड़ी राममय हो गया है. लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनमानस का सालों पुराना सपना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के साथ पूरा होने वाला है. यह
एक बहुत बड़ा काम है और इस काम के लिए देश के लोगों के सहयोग की जरूरत थी. इसी सहयोग के मकसद से बुराड़ी इलाके में अभियान चलाया गया है. उम्मीद है कि इलाके से ऐतिहासिक सहयोग श्री राम मंदिर के निर्माण में मिलेगा.
उर्मिला राणा, निगम पार्षद
ये भी पढ़ें:-AAP को कैप्टन अमरिंदर सिंह का जवाब, कहा- किसानों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग 'ड्रामेबाजी'
अब माना जा रहा है कि बुराड़ी विधानसभा से ऐतिहासिक समर्थन निधि मिलने की उम्मीद है. उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह उम्मीद सफल भी हो सकती है.