ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव को लेकर आप विधायक का बड़ा बयान

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:42 PM IST

चुनाव आयुक्त द्वारा बुधवार को एमसीडी चुनाव के तारीख की घोषणा टालने पर जनकपुरी के आप विधायक राजेश ऋषि ने इसे बीजेपी की बड़ी साजिश बताया और कहा बीजेपी तो देश बेचो पार्टी है जो सबकुछ बेच देगी.

Delhi Municipal Corporation Election
Delhi Municipal Corporation Election

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर बुधवार को चुनाव आयुक्त ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की थी तो ऐसा लगा था कि बुधवार को ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाएगी और अलग-अलग पार्टियों की तरफ से जो तैयारियां चल रही थी उसको और बल मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और फिलहाल यह लग रहा है. चुनाव की तारीख को टाल दिया गया है जिसके पीछे केंद्र का दबाव और तीनों एमसीडी को एक करने की कवायद नजर आ रही है. इस बात को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित तमाम नेता सीधा चुनाव आयुक्त पर हमला बोल रहे वहीं दूसरी तरफ आप विधायक ने भी सीधा बीजेपी पर निशाना साधा है.

जनकपुरी इलाके से आप विधायक राजेश ऋषि का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी को पहले से ही एमसीडी चुनाव में हार का डर सता रहा था. ऐसे में चुनाव को टालने की साजिश तो चल ही रही थी. विधायक राजेश ऋषि ने कहा बीजेपी ने एमसीडी में काफी भ्रष्टाचार किया है और यहां तक की उन्होंने जमीन अभी भेज दी उनकी नाराजगी तो इतनी थी कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को देश बेचो पार्टी का नाम तक दे दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले जब केंद्र में बीजेपी की सत्ता ही थी तब उन्होंने कई मंत्रालयों तक को बेच दिया था. वर्तमान बीजेपी सरकार भी एक तरफ से सरकारी चीजों को बेचने में लगी हुई है.

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर बुधवार को चुनाव आयुक्त ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की थी तो ऐसा लगा था कि बुधवार को ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाएगी और अलग-अलग पार्टियों की तरफ से जो तैयारियां चल रही थी उसको और बल मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और फिलहाल यह लग रहा है. चुनाव की तारीख को टाल दिया गया है जिसके पीछे केंद्र का दबाव और तीनों एमसीडी को एक करने की कवायद नजर आ रही है. इस बात को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सहित तमाम नेता सीधा चुनाव आयुक्त पर हमला बोल रहे वहीं दूसरी तरफ आप विधायक ने भी सीधा बीजेपी पर निशाना साधा है.

जनकपुरी इलाके से आप विधायक राजेश ऋषि का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी को पहले से ही एमसीडी चुनाव में हार का डर सता रहा था. ऐसे में चुनाव को टालने की साजिश तो चल ही रही थी. विधायक राजेश ऋषि ने कहा बीजेपी ने एमसीडी में काफी भ्रष्टाचार किया है और यहां तक की उन्होंने जमीन अभी भेज दी उनकी नाराजगी तो इतनी थी कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को देश बेचो पार्टी का नाम तक दे दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले जब केंद्र में बीजेपी की सत्ता ही थी तब उन्होंने कई मंत्रालयों तक को बेच दिया था. वर्तमान बीजेपी सरकार भी एक तरफ से सरकारी चीजों को बेचने में लगी हुई है.

एमसीडी चुनाव को लेकर आप विधायक का बड़ा बयान

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.