ETV Bharat / state

Crime In Delhi: महिलाओं को सम्मोहित कर यौन शोषण करनेवाला बहुरुपिया बाबा गिरफ्तार - बहुरुपिया बाबा यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार

द्वारका के ककरोला इलाके में माता मसानी चौकी दरबार के नाम से अड्डा चलानेवाले एक बहुरुपिया बाबा को पुलिस न यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 2:28 PM IST

यौन शोषण करनेवाला बहुरुपिया बाबा गिरफ्तार

नई दिल्लीः अंधविश्वास की आड़ में महिलाओं को फंसाकर उनका यौन शोषण करने के आरोप में 33 साल के एक बहुरूपिया बाबा उर्फ विनोद कश्यप को द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनोद कश्यप द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के ककरोला एरिया में माता मसानी चौकी दरबार के नाम से अपना अड्डा चल रहा था. वह एक यूट्यूब चैनल भी इसी नाम से पिछले दो साल से चला रहा है.

दो महिलाओं ने इस बाबा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप द्वारका नॉर्थ पुलिस में लगाया था. उस आरोप पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने 376/506 आईपीसी की तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की और फिर इस बाबा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह फर्जी बाबा महिलाओं के पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं का सामाधान करने का प्रलोभन देता था. वह इन महिलाओं को सम्मोहित करता था. उनकी मदद करने की बहाने गुरु की सेवा करने के लिए प्रेरित करता था. फिर उसी की आड़ में यौन शोषण करके धमकी भी देता था कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.

आरोपी माता मसानी चौकी दरबार के नाम से यूट्यूब चलाता है. उसके 34 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर और एक करोड़ 21 लाख से ज्यादा व्यूवर्स हैं. इसके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी है और इसी का फायदा उठाकर महिलाओं को वह टारगेट करता था. द्वारका पुलिस मामले में आगे की छानबीन करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः

Crime in delhi: जनकपुरी इलाके के नाले में मिली युवक की डेड बॉडी, युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

Snatching Case in Delhi: संजय लेक में एक कपल के साथ स्नैचिंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार

यौन शोषण करनेवाला बहुरुपिया बाबा गिरफ्तार

नई दिल्लीः अंधविश्वास की आड़ में महिलाओं को फंसाकर उनका यौन शोषण करने के आरोप में 33 साल के एक बहुरूपिया बाबा उर्फ विनोद कश्यप को द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनोद कश्यप द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के ककरोला एरिया में माता मसानी चौकी दरबार के नाम से अपना अड्डा चल रहा था. वह एक यूट्यूब चैनल भी इसी नाम से पिछले दो साल से चला रहा है.

दो महिलाओं ने इस बाबा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप द्वारका नॉर्थ पुलिस में लगाया था. उस आरोप पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने 376/506 आईपीसी की तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की और फिर इस बाबा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह फर्जी बाबा महिलाओं के पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याओं का सामाधान करने का प्रलोभन देता था. वह इन महिलाओं को सम्मोहित करता था. उनकी मदद करने की बहाने गुरु की सेवा करने के लिए प्रेरित करता था. फिर उसी की आड़ में यौन शोषण करके धमकी भी देता था कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.

आरोपी माता मसानी चौकी दरबार के नाम से यूट्यूब चलाता है. उसके 34 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर और एक करोड़ 21 लाख से ज्यादा व्यूवर्स हैं. इसके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी है और इसी का फायदा उठाकर महिलाओं को वह टारगेट करता था. द्वारका पुलिस मामले में आगे की छानबीन करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः

Crime in delhi: जनकपुरी इलाके के नाले में मिली युवक की डेड बॉडी, युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

Snatching Case in Delhi: संजय लेक में एक कपल के साथ स्नैचिंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.