नई दिल्ली : एमसीडी का चुनाव प्रचार बिल्कुल अंतिम चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में नेताओं की जुबान भी कड़वी होती जा रही है. विकासपुरी इलाके में विकासनगर वार्ड में आप प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे आप विधायक महेंद्र यादव (MLA Mahendra Yadav) ने एमसीडी पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी बेटा है और दिल्ली सरकार बाप.
आप विधायक के बिगड़े बोल : चुनावी सभा के दौरान एमसीडी की चर्चा करते हुए महेंद्र यादव ने कहा कि एक परिवार बस गया. बेटा-बेटी को अलग कर दिया गया. अलग डिपार्टमेंट बन गया. अब वह कहे कि दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती. एक बेटा अपने बाप को बोले कि वह खर्चा नहीं देता तो बेटा काम करता नहीं तो क्या बाप ने सारी उम्र का ठेका ले रखा है. शादी कर दी, पढ़ा दिया, लिखा दिया नौकरी लगा दी. व्यापार करने के लिए व्यापार बनाकर दे दिया. तब भी अगर वो न कमाए तो क्या करेंगे. इसलिए यह कहना चाहता हूं कि सारे के सारे मिलकर एक काम कर दो उसके बाद तुम्हारे सारे काम करूंगा जो भी कहोगे वह करूंगा. बस एक छोटा सा काम कर देना, अब की बार झाड़ू का बटन दबाकर दिल्ली की सारे के सारे आम आदमी पार्टी के पार्षद को जीता देना. आम आदमी पार्टी का पार्षद होगा, आम आदमी पार्टी का विधायक होगा. सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी. सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे जब आम आदमी पार्टी एमसीडी में भी जीतकर आ जाएगी. इसलिए 4 तारीख को झाड़ू का बटन दबा देना.
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज
कुछ दिन पहले भी एक बयान पर हुआ था हंगामा :कुछ ही दिन पहले भी विकासपुरी इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव का और बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उसका विरोध भी हुआ और बीजेपी ने उस मुद्दे को नगर निगम चुनाव में भी उठाया. विकास नगर इलाके में ही एक प्रत्याशी की सभा में महेंद्र यादव ने लोगों से यह कह दिया था कि अगर इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं जिताया, आपके यहां की गलियां नहीं बनेंगी और न ही सफाई होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , इसके बाद पार्टी ने भी इस मामले में उनसे बातचीत की थी. अब एक बार फिर उन्होंने इस तरह का बयान देकर बीजेपी को हमला करने का एक और मौका दे दिया.
ये भी पढ़ें :-छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा