नई दिल्ली: अनलॉक का तीसरा चरण शुरू होने के बावजूद भी ऑटो चालकों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ ऐसा ही हाल निहाल विहार पुल पर खड़े ऑटो चालकों का भी हो रहा है, जो सवारी ना मिलने के कारण बेहद परेशान हैं.
4 महीनों से झेल रहे लॉकडाउन की मार
इस बारे में ऑटो चालकों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनकी रोजाना अच्छी खासी कमाई हुआ करती थी परंतु उन्होंने मंदी का ऐसा मंजर आज तक कभी नहीं देखा जो उन्हें बीते 4 महीनों में झेलने को मिला है. उनका कहना है कि वह सुबह 8:00 बजे ही यहां खड़े रहते हैं लेकिन सवारियों की संख्या कम होने से उनकी कमाई नहीं हो पाती.
ऑटो का किराया निकालना मुश्किल
कई दिन तो ऐसे गुजरते हैं, जब वह सुबह से शाम तक सवारियों के इंतजार में अपना समय निकाल देते हैं. लेकिन उन्हें एक भी सवारी नहीं मिलती. इस वजह से उनके लिए ऑटो का किराया निकालने की समस्या भी खड़ी हो गई है और वह इस उम्मीद में है कि उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा मिल सके.