ETV Bharat / state

पान की दुकान में आग लगाने की कोशिश, पुलिस हिरासत में युवक

18 मार्च को वेस्ट जिले के नारायणा थाना के पास एक छोटी सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पांच लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. आज इसी नाराजगी की वजह से एक युवक ने दुकान में आग लगाने की कोशिश की. पूरा मामले जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर...

Narayana
दुकान में आग लगाने की कोशिश
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: नारायण थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर होली की रात हुए एक मामूली विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक युवक का नाम शिवा है. जिसकी पान की दुकान वाले एक व्यक्ति से मामूली कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद दुकानदार और उसके चार साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. अब इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने और मृतक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था की पान की दुकान की आड़ में ड्रग्स के धंधे होते हैं. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती और अब गांव के ही एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान में आग लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस वालों की नजर उस पर पड़ गई, जो बोतल में पेट्रोल लेकर दुकान में आग लगाने आया था. लेकिन जैसे ही पुलिस वालों की नजर पड़ी उन्होंने फौरन उस युवक को पकड़ लिया और फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उस युवक के हाथ से सबसे पहले पेट्रोल की वह बोतल छीनी गई और उसे दूर किया गया अगर कुछ देर और हो जाती तो युवक उस दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाता.

दुकान में आग लगाने की कोशिश

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल जिस युवक की हत्या पनवारी और उसके साथियों ने कि वह नारायणा गांव का ही रहने वाला था. झगड़ा महज बाइक टच होने की बात पर हुआ था, जिसके बाद शिवा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि एहतियातन दुकान के सामने कई पुलिसवाले तैनात किए गए थे, लेकिन घटना के वक्त दो पुलिस वाले ही वहां मौजूद थे. इसी बीच युवक ने पेट्रोल लेकर आग लगाने की कोशिश की फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है साथ ही दुकान की सुरक्षा भी और बढ़ा दी गई है. बता दें कि नारायणा में युवक की हत्या के सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: नारायण थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर होली की रात हुए एक मामूली विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक युवक का नाम शिवा है. जिसकी पान की दुकान वाले एक व्यक्ति से मामूली कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद दुकानदार और उसके चार साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. अब इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने और मृतक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था की पान की दुकान की आड़ में ड्रग्स के धंधे होते हैं. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती और अब गांव के ही एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान में आग लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस वालों की नजर उस पर पड़ गई, जो बोतल में पेट्रोल लेकर दुकान में आग लगाने आया था. लेकिन जैसे ही पुलिस वालों की नजर पड़ी उन्होंने फौरन उस युवक को पकड़ लिया और फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उस युवक के हाथ से सबसे पहले पेट्रोल की वह बोतल छीनी गई और उसे दूर किया गया अगर कुछ देर और हो जाती तो युवक उस दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाता.

दुकान में आग लगाने की कोशिश

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल जिस युवक की हत्या पनवारी और उसके साथियों ने कि वह नारायणा गांव का ही रहने वाला था. झगड़ा महज बाइक टच होने की बात पर हुआ था, जिसके बाद शिवा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि एहतियातन दुकान के सामने कई पुलिसवाले तैनात किए गए थे, लेकिन घटना के वक्त दो पुलिस वाले ही वहां मौजूद थे. इसी बीच युवक ने पेट्रोल लेकर आग लगाने की कोशिश की फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है साथ ही दुकान की सुरक्षा भी और बढ़ा दी गई है. बता दें कि नारायणा में युवक की हत्या के सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.