नई दिल्लीः कोरोना में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. ऐसे में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में इंद्रप्रस्थ संजीविनी संस्था ने कदम बढ़ाया है. संस्था ने नारायणा में लोगों को रोजगार किट बांटकर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने लोगों को किट बांटा.
किट में है मास्क और सैनिटाइजर
संस्था प्रमुख डॉ. संजीव अरोड़ा ने कहा कि ये प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत में दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से 50 लोगों का चयन किया गया और उन्हें मुफ्त में रोजगार किट दिया गया. इस किट में अलग अलग तरह के मास्क और सैनिटाइजर थे. जिसे बेचकर लोग आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि कोरोना संकट के दौरान सबसे बड़ी मार देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ी है और इसमें हर वर्ग प्रभावित हुआ है. लेकिन सबसे ज्यादा असर मजदूर और छोटे कामकाजी लोगों पर पड़ा है.