नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मायापुरी थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिसवाला बताकर बाकी पुलिसकर्मियों पर रौब दिखता था और जब उसकी चोरी पकड़ी गई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपी गुरूपाल के पास से दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी डिपार्टमेंट का आईडी कार्ड मिला है. जिसपर उसने अपनी फोटो लगा रखी थी. चालान से बचने के लिए अपने आप को दिल्ली पुलिस का सिपाही बताता था लेकिन मायापुरी सर्कल पर ड्यूटी दे रही एएसआई ने उसे पकड़ लिया.
ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी का झूठ पकड़ा
पुलिस के अनुसार ड्यूटी दे रही वीना ने एक स्कूटी को आते देखा, जिसमें स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. जिसे देखकर वीना ने तुरंत स्कूटी को रोक लिया और चालान काटने की बात कही.
तभी, पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस का सिपाही बताते हुए रौब जमाने लगा. साथ ही उसने यह भी बताया कि वह कनॉट प्लेस में तैनात है. शक होने पर तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे आई कार्ड दिखाने के लिए कहा. उसने आईडी कार्ड दिखाया जोकि दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी डिपार्टमेंट का था, लेकिन एक्सपायर हो चुका था.
आरोपी नहीं दे सका सही जानकारी
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे उसकी बेल्ट नंबर के बारे में पूछा. जिस पर आरोपी अपने आप को बचाने के लिए गलत बेल्ट नंबर बताने लगा. उसे फंसता देख स्कूटी पर बैठा उसका दोस्त वहां से भाग गया, साथ ही आरोपी गुरूपाल भी उसके पीछे भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पहले से ही 5 मामले दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने बताया की यह आईडी कार्ड उसे रास्ते में गिरा पड़ा मिला था. जिस पर वो अपनी फोटो लगाकर पुलिस वालों पर रौब जमाने लगा. साथ ही ये भी पता चला है कि उसके ऊपर पहले से ही 5 मामले दर्ज है.