नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदनलाल खुराना की जयंती पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मीनाक्षी लेखी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में नक्षत्र वाटिका और खेल परिसर का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने में मदनलाल खुराना का बड़ा योगदान रहा. वहीं बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नक्षत्र वाटिका और खेल परिसर की परियोजनाएं स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि खुराना जी हमारे बीच आज नहीं हैं. लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं और उनके दिखाए रास्ते पर पार्टी लगातार संगठित रूप से काम करती रहेगी.
इस मौके पर खेल परिसर के उद्घाटन के साथ ही मानसरोवर गार्डन में पौधारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. वहीं बीजेपी दफ्तर में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और मीडिया प्रमुख नवीन कुमार समेत प्रदेश पदाधिकारियों ने मदनलाल खुराना को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.