नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने उत्तम नगर, जनकपुरी और बिंदापुर इलाके में चोरी करने वाले चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से दो मोबाइल, लैपटॉप और भारी मात्रा में चांदी की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिला के बिंदापुर, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थानों में दर्ज 4 और मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
3 और मामलों में संलिप्त है आरोपीः गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान प्रिंस और दिनेश के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी बिंदापुर गांव और उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सेंधमार प्रिंस पहले से तीन मामलों में शामिल रहा है. उसका साथी दिनेश भी इससे पहले चोरी और गैंबलिंग एक्ट में शामिल रहा है. एसीपी राम अवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, कृष्ण, हेड कांस्टेबल बलजीत, अनिल, नरेश, कृष्ण, आजाद और कॉन्स्टेबल परवीन की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है. 19 जुलाई को उत्तम नगर के तिकोना पार्क के घर में चोरी की वारदात के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, पांच पिस्टल, 51 जिंदा कारतूस बरामद
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी गिरफ्तारः पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू की थी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पुलिस ने प्रिंस वर्मा के बारे में पता लगाया. उससे पूछताछ के बाद पुसिल ने उसके साथी दिनेश को भी पकड़ लिया. इन दोनों के पास से मिले चोरी की ज्वैलरी, लैपटॉप, मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितने मामलों को अंजाम दिया है.
ये भी पढे़ं: Delhi crime: 3 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 3 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद