ETV Bharat / state

Prisoner Commits Suicide: तिहाड़ जेल में फिर एक कैदी ने की आत्महत्या, सवालों के घेरे में प्रशासन - गस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

दिल्ली की तिहाड़ जेल लगातार चर्चा में बनी हुई है. अब एक और कैदी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

तिहाड़ जेल में फिर एक कैदी ने की आत्महत्या
तिहाड़ जेल में फिर एक कैदी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. तिहाड़ जेल में शक्रवार को फिर एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. पिछले 4 दिनों में तिहाड़ के अलग-अलग जेल में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर चार के वार्ड 6 में 29 साल के इमरान ने बाथरूम में आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते तिहाड़ प्रशासन उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 22 मई को भी एक कैदी ने सुसाइड कर लिया था.

4 दिन में सुसाइड की दूसरी घटना: तिहाड़ जेल में पिछले दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई थी. बावजूद इसके 4 दिन में दो कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पहली घटना उसी जेल में हुई, जहां टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. आत्महत्या करने वाले कैदी का नाम जावेद था, जिसकी उम्र 26 साल थी. वह मालवीय नगर इलाके से रॉबरी के मामले में जेल में बंद था. 22 मई की शाम उसने जेल नंबर 8/9 की टॉयलेट में आत्महत्या कर ली थी. घटना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आर्डर दिया गया है. घटना के बाद शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

घटना स्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट: इस कैदी के पास से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इससे पहले जेल नंबर 89 में जिस कैदी ने सुसाइड किया था, उसके पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठे थे. जिसके बाद जेल के लगभग 180 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया था. इन सबके बावजूद कैदी द्वारा आत्महत्या करने की घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़ा कर रही है.

ये भी पढ़ें: Prisoner Commits Suicide: तिहाड़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. तिहाड़ जेल में शक्रवार को फिर एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. पिछले 4 दिनों में तिहाड़ के अलग-अलग जेल में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर चार के वार्ड 6 में 29 साल के इमरान ने बाथरूम में आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते तिहाड़ प्रशासन उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 22 मई को भी एक कैदी ने सुसाइड कर लिया था.

4 दिन में सुसाइड की दूसरी घटना: तिहाड़ जेल में पिछले दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई थी. बावजूद इसके 4 दिन में दो कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पहली घटना उसी जेल में हुई, जहां टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. आत्महत्या करने वाले कैदी का नाम जावेद था, जिसकी उम्र 26 साल थी. वह मालवीय नगर इलाके से रॉबरी के मामले में जेल में बंद था. 22 मई की शाम उसने जेल नंबर 8/9 की टॉयलेट में आत्महत्या कर ली थी. घटना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आर्डर दिया गया है. घटना के बाद शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

घटना स्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट: इस कैदी के पास से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इससे पहले जेल नंबर 89 में जिस कैदी ने सुसाइड किया था, उसके पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठे थे. जिसके बाद जेल के लगभग 180 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया था. इन सबके बावजूद कैदी द्वारा आत्महत्या करने की घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़ा कर रही है.

ये भी पढ़ें: Prisoner Commits Suicide: तिहाड़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.