नई दिल्ली: अमृतसर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के लिए गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 426 ग्राम सोना बरामद किया हैं. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब वह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: भाई की हत्या का बदला लेना बना मकसद, पकड़े गए गैंगस्टर का खुलासा
सेक्शन-104 के तहत हुई गिरफ्तारी
शक के आधार पर की गई जांच में इसके पास से गोल्ड फॉयल बरामद हुई, जो उसने अपने बैग में छुपा रखी थी. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 22.31 हजार रूपये है. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वही यात्री को सेक्शन-104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.